कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक मुनाफा घट कर 3299 करोड़ रुपये रह गया है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 4050 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 19% घटा है। इस अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 4.42% घट कर 11,591 करोड़ रुपये रह गयी।
हालाँकि इस दौरान बैंक की कुल आय 7% बढ़ कर 36,331 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 33,960 करोड़ रुपये रही थी। इस तिमाही के दौरान कुल ऋण पर बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 4.75% हो गया, जो इससे एक साल पहले 4.44% था।
सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा 17% बढ़ कर 17,916 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 15,343 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इसी अवधि में बैंक की कुल आय पिछले साल के 176,889 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% बढ़ कर 200,560 करोड़ रुपये रही है।
मार्च के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां 51,189 करोड़ रुपये थीं, जो इससे एक साल पहले तक 39,676 करोड़ रुपये थीं। वहीं, मार्च के अंत तक कुल ऋण पर शुद्ध एनपीए 2.10% था। इन नतीजों के बाद एंजेल ब्रोकिंग की सलाह एसबीआई के शेयर को खरीदने करने की है। इसका लक्ष्य भाव 2637 रुपये है।
बजाज ऑटो का मुनाफा घटा, बिक्री बढ़ी
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में बजाज ऑटो का मुनाफा 1% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 766 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 772 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि, इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 3% बढ़ कर 4651 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 4516 करोड़ रुपये रही थी।
समान अवधि में कंपनी की कुल आय 2% बढ़ कर 4746 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4651 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3% बढ़ कर 3133 करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वर्ष 3045 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल के 18,946 करोड़ रुपये के मुकाबले 3% बढ़ कर 19,533 करोड़ रुपये रही है।
इस अवधि में कंपनी की कुल आय भी 2% बढ़ कर 20,042 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 19,595 करोड़ रुपये रही थी। इन नतीजों के बाद एंजेल ब्रोकिंग की सलाह
बजाज ऑटो के शेयर को जमा करने की है। इसका लक्ष्य भाव 2056 रुपये है।
पावर ग्रिड के मुनाफे में हुआ 7% इजाफा
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुनाफे में 7% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1109 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 1032 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 7% बढ़ कर 3381 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 3156 करोड़ रुपये थी।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 31% बढ़ कर 4313 करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वर्ष 3303 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 26% बढ़ कर 13,164 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल में यह 10,440 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों पर 1.14 रुपये का अंतिम लाभांश और 1.61 रुपये का अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है। इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म इंडिया निवेश सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया के शेयर को जमा करने (एकम्युलेट) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य भाव 125 रुपये बताया है।
आईटीसी का मुनाफा बढ़ा
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा बढ़ कर 1928 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1614 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 19% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 18% बढ़ कर 8257 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष 6950 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 22% बढ़ कर 7608 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 6258 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी पिछले साल के 26525 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% बढ़ कर 31628 करोड़ रुपये हो गयी है। इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर की सलाह आईटीसी के शेयर को खरीदने की है। इसका लक्ष्य भाव 344 रुपये है।
एलऐंडटी का मुनाफा घटा
कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो का मुनाफा 7% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 1788 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1920 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 20294 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 18461 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% बढ़ कर 5206 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 4694 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 64313 करोड़ रुपये के मुकाबले 16% बढ़ कर 74498 करोड़ रुपये रही है।
इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर की सलाह एलऐंडटी के शेयर को जमा करने की है। इसका लक्ष्य भाव 1645 रुपये है।
महिंद्रा सत्यम के मुनाफे में शानदार वृद्धि
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में महिंद्रा सत्यम का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 454 करोड़ रुपये रहा है। ठीक पिछली तिमाही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 467% बढ़ा है। दरअसल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को एक विशेष मद में 294 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। जनवरी-मार्च 2013 में कंपनी की कुल आय मामूली घट कर 1936 करोड़ रुपये रही है, जो बीती तिमाही में 1940 करोड़ रुपये रही थी। कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% घट कर 1164 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल 1306 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 6396 करोड़ रुपये के मुकाबले 20% बढ़ कर 7693 करोड़ रुपये रही है। इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म केआर चोकसी की सलाह महिंद्रा सत्यम के शेयर को जमा करने की है। इसका लक्ष्य भाव 125 रुपये है।
गेल इंडिया का तिमाही मुनाफा 28% बढ़ा
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में गेल इंडिया का मुनाफा 28% बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 618.18 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 483.34 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 19% बढ़ कर 12,740 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष की समान तिमाही में 10,684 करोड़ रुपये रही थी।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 4374 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल में यह 4444 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 16% बढ़ कर 51,924 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष में 44,923 करोड़ रुपये रही थी। इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म इंडिया निवेश सिक्योरिटीज की सलाह गेल इंडिया के शेयर को खरीदने की है। इसका लक्ष्य भाव 436 रुपये है।
मुनाफे से घाटे में आ गयी टाटा स्टील
कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील को 6529 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 433 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 2% बढ़ कर 34650 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 33999 करोड़ रुपये रही थी।
कारोबारी साल 2013 में कंपनी को 7058 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 5390 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 132900 करोड़ रुपये के मुकाबले 1% बढ़ कर 134712 करोड़ रुपये रही है।
इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी सिक्योरिटीज की सलाह टाटा स्टील के शेयर को खरीदने की है। इसका लक्ष्य भाव 380 रुपये है।
ओएनजीसी : मुनाफा40% घटा
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन का मुनाफा घट कर 3389 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 5644 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 40% की गिरावट आयी है। हालाँकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 19,340 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% बढ़ कर 21,830 करोड़ रुपये हो गयी है।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 14% घट कर 24,220 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि बीते वर्ष यह 28,144 करोड़ रुपये रहा था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 162,386 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल 147,286 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। इन नतीजों के बाद एंजेल ब्रोकिंग की सलाह ओएनजीसी के शेयर को जमा करने की है। इसका लक्ष्य भाव 354 रुपये है।
सिप्ला के मुनाफे में कमी, आमदनी बढ़ी
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 8% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 268 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 292 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी की कुल आय 5% बढ़ कर 1967 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1866 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 35% बढ़ कर 1545 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 1144 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले साल के 7021 करोड़ रुपये के मुकाबले 18% बढ़ कर 8279 करोड़ रुपये हो गयी है। ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी सिक्योरिटीज का कहना है कि सिप्ला के नतीजे कमजोर रहे हैं। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म की सलाह कंपनी के शेयर को खरीदने की है। इसका लक्ष्य भाव 472 रुपये है।
कोल इंडिया के मुनाफे में बढ़ोतरी
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 5414 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 4013 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 35% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 19,419 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% बढ़ कर 19,905 करोड़ रुपये रही है।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 17% बढ़ कर 17356 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 14788 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 9% बढ़ कर 68303 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष 62415 करोड़ रुपये रही थी। ब्रोकिंग फर्म रेलिगेयर सिक्योरिटीज का कहना है कि कोल इंडिया के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म की सलाह कंपनी के शेयर को रखने की है। इसका लक्ष्य भाव 345 रुपये है।
टाटा मोटर्स का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा 37% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 3945 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 6234 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि कंपनी की कुल आय 10% बढ़ कर 56,002 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 50,908 करोड़ रुपये रही थी।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा भी 27% घट कर 9893 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 13,516 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। कंपनी की कुल आय पिछले साल के 1,65,654 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% बढ़ कर 1,88,818 करोड़ रुपये हो गयी है। ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि टाटा मोटर्स के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म की सलाह टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की है। इसका लक्ष्य भाव 344 रुपये है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मुनाफा 25% घटा
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 482 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 640 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 25% घटा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 7647 करोड़ रुपये के मुकाबले 9% घट कर 6994 करोड़ रुपये रह गयी है।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% घट कर 3027 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 3397 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय भी पिछले साल के 80821 करोड़ रुपये के मुकाबले 1% घट कर 80193 करोड़ रुपये रह गयी है। ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी सिक्योरिटीज का कहना है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म की सलाह हिंडाल्को के शेयर को रखने की है। इसका लक्ष्य भाव 99 रुपये है।
टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़ा
कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसोलिडेटेड मुनाफा 25% बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 377 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 302 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 34% बढ़ कर 1907 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1419 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़ कर 1288 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 1096 करोड़ रुपये रही थी। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले साल के 5490 करोड़ रुपये के मुकाबले 25% बढ़ कर 6873 करोड़ रुपये रही है। इन नतीजों के बाद ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर की सलाह टेक महिंद्रा के शेयर को जमा करने की है। इसका लक्ष्य भाव 1,100 रुपये है।
सन फार्मा का मुनाफा बढ़ा
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में सन फार्मास्युटिकल्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 1012 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 820 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 23% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 2336 करोड़ रुपये के मुकाबले 32% बढ़ कर 3087 करोड़ रुपये हो गयी है।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 12% बढ़ कर 3008 करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वर्ष 2657 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 41% बढ़ कर 11300 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 8020 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि सन फार्मा के नतीजे उम्मीद से अनुसार रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म की सलाह कंपनी के शेयर को रखने की है। इसका लक्ष्य भाव 1087 रुपये है।
(निवेश मंथन, जून 2013)