तकनीकी विश्लेषक, हितेंद्रवासुदेव.कॉम
अगर निफ्टी बेहद लंबे समय के चार्ट में कभी भी 6800 और
तकनीकी विश्लेषक, हितेंद्रवासुदेव.कॉम
अगर निफ्टी बेहद लंबे समय के चार्ट में कभी भी 6800 और 5933 के स्तरों को तोड़े तो यह काफी चिंता की बात होगी। वर्ष 2003 से 8 वर्ष और 3 वर्ष के रुझान सकारात्मक रहे हैं। यदि आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो घबराहट वाले समय को अवसर बना कर 3 वर्ष, 5 वर्ष और 8 वर्ष की अवधियों के लिए निवेश कर सकते हैं। भारतीय बाजार काफी लंबी अवधि के चक्र में तेजी के दौर में है। छोटी और मँझोली अवधि में आने वाली गिरावटें सेंसेक्स-निफ्टी से जुड़े शेयरों को जमा करने का अवसर देंगी।