शरद अवस्थी, इक्विटी रिसर्च प्रमुख, एसपीए सिक्योरिटीज
मुद्रा में उतार-चढ़ाव, वैश्विक मंदी और माँग में सुस्ती भारतीय पूँजी
शरद अवस्थी, इक्विटी रिसर्च प्रमुख, एसपीए सिक्योरिटीज
भारतीय बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात वैश्विक सुस्ती है और उम्मीद की सबसे बड़ी किरण हमारी मौजूदा सरकार है। ब्रेक्सिट के परिणामस्वरूप वैश्विक व्यापार के अनुरूप प्रवाह और निर्यात पर क्रमश: असर होगा, जबकि इस घटना के कारण कुछ और घटनाएँ होंगी जो ज्यादा अस्थिरता उत्पन्न कर सकती हैं। मेरे हिसाब से भारतीय पूँजी बाजार लंबी अवधि में सकारात्मक रहेगा और निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करते रहनी चाहिए। यह अगले दो दशक में निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ बाजारों में गिना जा सकता है।