राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल मार्केट
भारतीय बाजार के लिए चिंता की मुख्य बात चीन की अर्थव्यवस्था
राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल मार्केट
भारतीय बाजार के लिए चिंता की मुख्य बात चीन की अर्थव्यवस्था, अमेरिकी ब्याज दर, यूरोपीय संघ और जापान में अपस्फीति (डिफ्लेशन) और विधेयकों का अटकना है। महँगाई में नरमी, ब्याज दरों में कटौती की संभावना, कंपनियों के नतीजों में सुधार और विकास में तेजी के लिए सरकारी प्रयास सकारात्मक बातें हैं। निकट भविष्य में बाजार की नजर कमोडिटी कीमतों, चीन की अर्थव्यवस्था, फेडरल रिजर्व की बैठक और जीएसटी एवं अन्य विधेयकों के पारित होने पर रहेगी। बीते तिमाही नतीजों से लगता है कि सबसे बुरा दौर बीत गया है।