अविनाश गोरक्षकर, सीआईओ, प्रिसीजन इन्वेस्टमेंट
भारतीय बाजार के लिए मुद्रा अवमूल्यन और अमेरिकी ब्याज
अविनाश गोरक्षकर, सीआईओ, प्रिसीजन इन्वेस्टमेंट
मुभारतीय बाजार के लिए मुद्रा अवमूल्यन और अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि चिंता की बात है। ब्रेक्सिट के बाद भारतीय बाजार का सर्वाधिक स्थिर रहना और वित्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए मजबूत आय वृद्धि के अनुमान सबसे सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट का भारतीय बाजारों पर अल्पावधि में नकारात्मक लेकिन दीर्घावधि में सकारात्मक असर पड़ेगा। बाजार में गिरावट निवेशकों के लिए दीर्घावधि निवेश का अच्छा अवसर है। यदि निवेशक दो वर्ष इंतजार कर सकते हैं तो उन्हें घरेलू बाजार पर केंद्रित दिग्गज शेयरों में निवेश करना चाहिए।