अमित खुराना, इक्विटी प्रमुख, दौलत कैपिटल
भारतीय शेयर बाजार के लिए जीएसटी का लागू न होना,
अमित खुराना, इक्विटी प्रमुख, दौलत कैपिटल
मुझे लगता है कि भारतीय पूँजी बाजारों के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती/मंदी और चीन से आने वाली खबरें हैं। सकारात्मक यह है कि घरेलू कारक ठीक हैं और नीतिगत गतिविधियाँ सही दिशा में हैं। ब्रेक्सिट का असर निकट भविष्य को छोड़ कर बहुत ज्यादा नहीं पडऩे वाला है, और उसके बाद धारणा सतर्क रहेगी। आगे भारतीय बाजार अन्य बाजारों से अच्छा रहने का अनुमान है। मेरा मानना है कि सेंसेक्स अगले छह महीने में 29,000 और 12 महीने में 32,000 की ओर जा सकता है।