निखिल कामत, निदेशक, जेरोधा
ब्रेक्सिट का ज्यादातर असर पहले ही पड़ चुका है। हमें उम्मीद है
निखिल कामत, निदेशक, जेरोधा
ब्रेक्सिट का ज्यादातर असर पहले ही पड़ चुका है। हमें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अधिकांश समझौतों पर पुन: बातचीत की जायेगी और इससे दोनों देशों के रिश्तों पर कोई प्रणालीगत समस्या नहीं आयेगी। भारतीय बाजार अल्पावधि में नकारात्मक धारणा के साथ चलेगा मगर मँझोली अवधि में तेजी के दौर में रहेगा। सेंसेक्स के लिए दिसंबर 2016 तक का लक्ष्य 28,150 का और जून 2017 तक का लक्ष्य 29,750 का दिखता है। निफ्टी इन अवधियों में 8,650 और 9,150 तक जा सकता है।