विवेक के. नेगी, निदेशक, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज
भारतीय बाजार के लिए वैश्विक अस्थिरता, निर्यात में गिरावट
विवेक के. नेगी, निदेशक, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज
भारतीय बाजार के लिए वैश्विक अस्थिरता, निर्यात में गिरावट, आईआईपी का निम्न स्तर, निम्न रोजगार सृजन चिंता के मुख्य विषय हैं, जबकि सरकारी खर्च, आर्थिक सुधार और एफडीआई प्रवाह मुख्य सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट का असर कुछ विशेष क्षेत्रों और कंपनियों तक सीमित रहेगा। इससे आईटी, दवा और ऑटो क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होंगे। भारतीय बाजार वैश्विक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा, लेकिन वैश्विक अस्थिरता इसे दबाव में रखेगी। सेंसेक्स छह महीने में 28,000 तक ही रहने, पर साल भर में 33,000 पर जाने की उम्मीद है।