क्रुणाल दायमा, प्रबंध निदेशक, फस्र्ट स्टेप कैपिटल
हमारे शेयर बाजार पर ब्रेकिस्ट का बहुत अधिक असर पड़ता नहीं दिख
क्रुणाल दायमा, प्रबंध निदेशक, फस्र्ट स्टेप कैपिटल<
हमारे शेयर बाजार पर ब्रेकिस्ट का बहुत अधिक असर पड़ता नहीं दिख रहा है, हालाँकि आईटी कंपनियों पर भविष्य में नकारात्मक असर पड़ सकता है। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर उल्टा हेड ऐंड शोल्डर बनाया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यह करीब 9000 पर जा कर अपने ऐतिहासिक शिखर को छू सकता है। कारोबारियों के लिए सलाह है कि अगले दो महीनों में वे चुनिंदा शेयरों और क्षेत्रों के सौदों पर ही जोर दें। निवेशक गिरावट आने पर अच्छी गुणवत्ता के शेयरों को जमा (एकम्युलेट) कर सकते हैं।