निताशा शंकर, सीनियर वीपी - रिसर्च, यस सिक्योरिटीज
ब्रेक्सिट से अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था में सुधार और कंपनियों की
निताशा शंकर, सीनियर वीपी - रिसर्च, यस सिक्योरिटीज
ब्रेक्सिट से अनिश्चितता, अर्थव्यवस्था में सुधार और कंपनियों की आय वृद्धि जैसी बातें भारतीय पूँजी बाजार के लिए चिंता के मुख्य विषय हैं। अब तक संतोषजनक मॉनसून से ग्रामीण उपभोग मेॆं सुधार आना चाहिए। सरकार का सुधारवादी नजरिया, विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर, सातवें वेतन आयोग के कारण उपभोग में बढ़त जैसे पहलू सकारात्मक हैं। ब्रेक्सिट की अनिश्चितता से छोटी अवधि में बढ़त सीमित हो जायेगी, पर दीर्घ काल में भारत निवेश के लिए ज्यादा आकर्षक हो जायेगा। लंबी अवधि में भारतीय बाजार का रुझान सकारात्मक है।