सुरेंद्र कुमार गोयल, निदेशक, बोनांजा पोर्टफोलिओ
ब्रेक्सिट के असर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आयेगी और इसके
सुरेंद्र कुमार गोयल, निदेशक, बोनांजा पोर्टफोलिओ
ब्रेक्सिट के असर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आयेगी और इसके कारण वैश्विक बाजार और हमारे बाजार ऊँचे स्तरों पर प्रतिरोध महसूस कर सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर जीएसटी पारित कराना और लागू करना सरकार के लिए चुनौती होगी। सकारात्मक यह है कि कच्चे तेल की कीमतें और महँगाई नियंत्रण में बनी हुई हैं। निफ्टी मध्यम तेजी पर है और 7,800-7,700 के स्तर पर इसे समर्थन मिला हुआ है। इसके टूटने पर बिकवाली का दबाव आ सकता है। ऊपर 8,300 के स्तर पर बाधा है, जिसे पार करने पर निफ्टी 8,650 और 8,800 तक जा सकता है।