अनिता गांधी, निदेशक, अरिहंत कैपिटल मार्केट
भारतीय बाजार के लिए एफआईआई/एफडीआई प्रवाह में कमी
अनिता गांधी, निदेशक, अरिहंत कैपिटल मार्केट
भारतीय बाजार के लिए एफआईआई/एफडीआई प्रवाह में कमी आना चिंता की सबसे बड़ी बात होगी, जबकि सबसे सकारात्मक बात तेल और कमोडिटी की निचली कीमतें हैं। ब्रेक्सिट उन कंपनियों के लिए ज्यादा प्रासंगिक होगा, जिनकी उत्पादन सुविधाएँ वहाँ पर हैं। भारतीय बाजार में कुछ नये खिलाड़ी उभरेंगे। जो पुराने खिलाड़ी अपनी दक्षता में सुधार लायेंगे और बदलती प्रौद्योगिकी को अपनायेंगे, उनके लिए बेहतर समय है। निफ्टी में साल भर में 15% की बढ़त की संभावना है, जबकि 8% तक गिरावट आ सकती है।