कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटीरश
इस वर्ष के उत्तरार्ध में एफसीएनआर भुनाये जाने से मौद्रिक बाजार
कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटीरश
इस वर्ष के उत्तरार्ध में एफसीएनआर भुनाये जाने से मौद्रिक बाजार में अस्थिरता की आशंका, विश्व अर्थव्यवस्था और खास कर चीन में मंदी और यूरोपीय अस्थिरता चिंता की मुख्य बातें होंगी। अच्छा मॉनसून, ब्याज दरों का सकारात्मक चक्र और व्यावसायिक भरोसे का जगना सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट का दीर्घावधि में कोई असर नहीं होगा या जितनी आशंका है, उससे कम ही असर होगा। भारतीय बाजार अगली तिमाही में एक दायरे में समय बिता सकता है। निफ्टी 8500-7800 के दायरे में बने रहने की संभावना है।