नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज
मॉनसून की प्रगति मुख्य चिंता है, क्योंकि अच्छे मॉनसून की
नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज
मॉनसून की प्रगति मुख्य चिंता है, क्योंकि अच्छे मॉनसून की उम्मीदों को बाजार ने काफी भुना लिया है। पिछली तिमाही में कंपनियों के अच्छे नतीजे और कमोडिटी भावों का निम्न स्तर सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट से भारत तभी प्रभावित होगा जब इससे विश्व अर्थव्यवस्था में सुस्ती आये। निफ्टी 8300-8400 के ऊपर जाने पर भारतीय बाजार में तेजी आ जायेगी। इस तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे रहने, मॉनसून सत्र में जीएसटी पारित होने और मॉनसून संतोषजनक रहने पर जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में तेजी आनी चाहिए।