सुब्रमण्यम पशुपति, मैनेजिंग पार्टनर, द कैपिटल सिंडिकेट
भारतीय बाजार के लिए मॉनसून और जीएसटी मुख्य चिंताएँ हैं।
सुब्रमण्यम पशुपति, मैनेजिंग पार्टनर, द कैपिटल सिंडिकेट
भारतीय बाजार के लिए मॉनसून और जीएसटी मुख्य चिंताएँ हैं। बाजार के लिए सबसे सकारात्मक बात अच्छी घरेलू माँग, आकर्षक मूल्यांकन और बैंकिंग उद्योग में एनपीए के मुद्दे का समाधान है। मुझे लगता है कि भारतीय बाजार पर ब्रेक्सिट का असर बहुत मामूली रहेगा। हमारे पूँजी बाजार बेहतर स्थिति में हैं। हमारा बाजार अनूठा है जहाँ वृद्धि दर और ब्याज दर, दोनों ऊँची है। एक बार ब्याज दर घटनी शुरू हो जाये तो हम वृद्धि दर में तेजी देख सकते हैं। आगामी दिनों में बैंक जैसे घरेलू स्थितियों पर केंद्रित क्षेत्र औसत से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।