प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा इन्वेस्टमेंट
मुझे नहीं लगता कि ब्रेक्सिट का कोई खास असर पडऩे जा
प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा इन्वेस्टमेंट
मुझे नहीं लगता कि ब्रेक्सिट का कोई खास असर पडऩे जा रहा है। ब्रेक्सिट से जुड़ी नकारात्मक धारणा को बाजार पहले ही झेल चुके हैं। भारतीय बाजार अन्य बाजारों के मुकबाले बेहतर प्रदर्शन करेंगे। खास तौर पर बैंकिंग क्षेत्र पर मुख्य ध्यान रहेगा। छह महीने में सेंसेक्स 30,000 और निफ्टी ९,००० तक जा सकते हैं। साल भर में सेंसेक्स 33,000 और निफ्टी ९२००-९४०० की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। अगले 12 महीनों में निफ्टी का शिखर 9,400 पर हो सकता है, जबकि दूसरी ओर 7,800 से नीचे जाने की संभावना नहीं लग रही है।