आदित्य अग्रवाल, तकनीकी रिसर्च प्रमुख, वे2वेल्थ सिक्योरिटीज मुझे लगता है कि भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ब्रेक्सिट के असर
आदित्य अग्रवाल, तकनीकी रिसर्च प्रमुख, वे2वेल्थ सिक्योरिटीज
मुझे लगता है कि भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ब्रेक्सिट के असर के संदर्भ में अनिश्चितता के कारण निकट भविष्य में काफी अस्थिरता रहेगी। लेकिन दीर्घ अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था पर किसी खास असर की उम्मीद नहीं है। भारतीय बाजार चढ़ाव के दौर में हैं और यह आगे बढ़ते रहेगा। किसी भी गिरावट का उपयोग अगले 3-4 साल के नजरिये से शेयरों को जमा (एकम्युलेट) करने के लिए किया जाना चाहिए। अगले 12 महीनों के दौरान निफ्टी का दायरा ऊपर 9,100 और नीचे 7,500 के बीच का रहने की उम्मीद है।