फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ की एसयूवी डस्टर कार भारतीय बाजारों में उतार दी गयी है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। कंपनी ने फाइव सीटर डस्टर को पेट्रोल और डीजल संस्करण में पेश किया है।
डस्टर का पेट्रोल संस्करण 1.6 लीटर इंजन के साथ 7.19 लाख से 8.19 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध होगा। वहीं डस्टर का 85 पीएस डीजल वर्जन 7.99 लाख और इसके 105 पीएस डीजल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गयी है। इस कार की लंबाई 4.3 मीटर है। कंपनी का दावा है कि यह कार भारतीय स्थितियों में 18 किलोमीटर प्रति लीटर चलती है।
जनरल मोटर्स इंडिया की नयी शेवरले कू्रज
अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी की सब्सीडियरी जनरल मोटर्स इंडिया (जीएमआई) ने सेडान कू्रज के नये शेवरले संस्करण को बाजार में पेश किया है। यह नयी कू्रज 3 मॉडलों एलटी, एलटीजेड और एलटीजेल एटी के साथ सात रंगों में बाजार में उपलब्ध है। नयी कू्रज दो लीटर डीजल इंजन वाली है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है। कार की कीमत 13.85 लाख रुपये से 15.67 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में स्पार्क और सेल युवा की भी नयी किस्में उतारना चाहती है।
एचटीसी वन एस स्मार्टफोन बाजार में
एचटीसी ने अपने एचटीसी वन एस स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने 7.9 एमएम का अपना अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन पेश किया है। सुपर फास्ट ड्यूल कोर प्रोसेसर, 4.3 इंच स्क्रीन और 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी के साथ इसे बाजार में उतारा गया है। एचटीसी वन एस में 1.7 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर और एचटीसी सेंस 4, यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नसल मेमोरी की सुविधा है। इस स्मार्टफोन का वजन केवल 119.5 ग्राम है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा भी है। इसमें कैमरा एक ही समय में कई फोटो खींचने में सक्षम है। साथ में वीडियो बनाने के बीच में ही यह फोटो भी खींच सकता है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 33,590 रुपये रखी है।
डेल ने पेश किये नये लैपटॉप
डेल ने एक्सपीएस लैपटॉप श्रृंखला के एक्सपीएस 14 और एक्सपीएस 15 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार दिया है। इन नये लैपटॉप में पतले एल्युमिनियम केसिंग, बैकलिट चिकलैट कीर्बोड और मल्टीगैस्चर टचपैड की सुविधा है। एक्सपीएस 14 और 15 में यूएसबी 3.0 र्पोट, एक मिनी डिस्प्ले र्पोट, थ्री-इन-वन मीडिया कार्ड रीडर और 1.3 मेगापिक्सल वेबकैम मौजूद है। एक्सपीसी 14 में 1600 रिजोल्युशन के साथ 14 इंच का डब्लूएसईडी डिसप्ले, 2.6 ड्यूल कोर, इंटेल एचडी 4000 ग्राफिक्स, 4 जीबीडीडीआर 3 रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 500 जीबी हार्ड ड्राइव की सुविधा है। एक्सपीसी 15 में 15.6 इंच का डब्लूएलईडी डिस्प्ले, फुल एचडी रिजोल्युशन, 3.1 ड्यूल कोर, 630 एम ग्राफिक्स कार्ड, 500 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई मौजूद है। कंपनी ने एक्सपीसी 14 की शुरुआती कीमत 1,100 डॉलर और एक्सपीएस 15 की 1,300 डॉलर तय की है।
एचपी के नये अल्ट्राबुक
कंप्यूटर निर्माता कंपनी हेवलेट पैकर्ड (एचपी) ने अपनी अल्ट्राबुक और स्लीकबुक की एक नयी श्रृंखला भारत में उतारी है। कंपनी के इन नये एनवी नोटबुक्स की मोटाई 19.8 मि.मी. यानी 0.78 इंच है। सॉफ्ट टच के साथ एचपी एनवी अल्ट्राबुक को लाल और काले दो रंगों में बाजार में उतारा गया है। इनमें से अल्ट्राबुक एनवी 5.14 इंच में और एनवी 6,15.6 इंच में उपलब्ध हैं। इसका वजन 1.75 किलोग्राम होने के कारण इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें तीसरी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर है और आठ से नौ घंटे तक का बैटरी बैकअप है। एचपी एनवी स्लीकबुक भी दो श्रेणियों में बाजार में मौजूद हैं। जिनमें एनवी 4 स्लीकबुक, 14 इंच डिसप्ले में और एनवी 6, 15.6 इंच में मौजूद है। इसमें नौ घंटे बैटरी बैक-अप की क्षमता है। एचपी के यह नये उत्पाद इमेजपैड तकनीक से लैस हैं। एचपी एनवी अल्ट्राबुक की शुरुआती कीमत 57,990 रुपये हैं जबकि एनवी स्लीकबुक 41990 रुपये से शुरू है।
गैलेक्सी ऐस डुओस स्मार्टफोन
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ऐस डुओस स्मार्टफोन लांच किया है। दो सिम की सुविधा के साथ यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सेल के कैमरे से युक्त है। 3.5 इंच के इस टीएफटी टचस्क्रीन फोन में 320&480 पिक्सल रिजोल्युशन की क्षमता है। एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले इस फोन को 832 मेगाहर्टज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें 3 जीबी इंटर्नल मेमोरी की सुविधा भी है, जो उपयोग करने पर 32 जीबी तक बढ़ सकती है। स्मार्टफोन में 5 एमबी ऑटो फोकस रियर कैमरा और 1300 एमएएच बैटरी के साथ 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 और एफएम रेडियो की भी सुविधा मौजूद है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,090 रुपये रखी है।
(निवेश मंथन, अगस्त 2012)