विनय गुप्ता, निदेशक, ट्रस्टलाइन सिक्योरिटीज
डिश टीवी
डीटीएच कारोबार में डिश टीवी अग्रणी कंपनी है। इस के मुनाफे और फ्री कैश फ्लो में वित्त वर्ष 2012-13 और 2013-14 के दौरान काफी सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही केबल नेटवर्क को अनिवार्य रूप से डिजिटल बनाये जाने के कदम से डिश टीवी के मुनाफे में भी सुधार हो सकता है।
डिश टीवी अपनी श्रेणी में सबसे सस्ती सेवाएँ देता है, जिसके चलते यह मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए मुख्य लक्ष्य बन जाता है। इसे साल भर में अच्छे लाभ की उम्मीद के साथ निवेश के लिए चुना जा सकता है।
रिलायंस पावर
रिलायंस पावर की परियोजनाओं की कतार काफी लंबी है और इन परियोजनाओं से कंपनी को अच्छा-खासा फायदा मिल सकता है। कंपनी तीन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) विकसित कर रही है। इन तीनों परियोजनाओं की क्षमता 4,000 मेगावाट की है, यानी इनकी कुल क्षमता 12,000 मेगावाट होगी। पिछली तिमाही में रिलायंस पावर का मुनाफा 7.5% बढ़ कर 143.61 करोड़ रुपये रहा है, जो आने वाले वर्षों में बढऩे की उम्मीद है। इस शेयर में सालाना 12-15% लाभ मिलने की उम्मीद रखी जा सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिकी कंपनी एरिक ब्युएल रेसिंग (ईबीआर) के साथ तकनीक हस्तांतरण और डिजाइन के लिए समझौता किया है। इससे कंपनी यामाहा और होंडा जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो सकेगी। हीरो अभी सस्ती मोटरसाइकिलों के बाजार में सबसे आगे है, लेकिन इस साझेदारी से वह उच्च श्रेणी की मोटरसाइकिलों के बाजार में भी अपनी पैठ बढ़ा सकेगी। यह बुनियादी रूप से काफी मजबूत है। इसके मुनाफे और बिक्री के आँकड़ों में सुधार के मद्देनजर यह खरीदने लायक लग रहा है।
इंडिया सीमेंट
भारत का निर्माण (कंस्ट्रक्शन) क्षेत्र विश्व में अमेरिका और चीन के बाद सबसे बड़ा होने की क्षमता रखता है। इसके चलते निर्माण कार्य और इससे जुड़ी कंपनियों के मुनाफे में अच्छी बढ़त की संभावना बनती है। इंडिया सीमेंट का संबंध इसी क्षेत्र से है। निर्माण क्षेत्र का वैश्विक कारोबार साल 2010 में 7200 अरब डॉलर का था। इस क्षेत्र का बढ़ता कारोबार सीमेंट उद्योग के लिए भी सकारात्मक है। तीसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट का मुनाफा 2.6 गुना होकर 56.3 करोड़ रुपये पर पहुँचा। यह बढ़त इस कंपनी की संभावनाओं को दिखाता है। मुझे यह शेयर 133 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ अभी खरीदने लायक लग रहा है।
(निवेश मंथन, अप्रैल 2012)