देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक कॉम्पैक्ट नयी कार पेश करने जा रही है। इस कार का नाम है ‘एर्टिगा’ और यह एक छोटी कार है। मूल रूप से यह एक कंसेप्ट कार है और इसका व्यावसायिक संस्करण आने में अभी समय लगेगा।
मारुति की इस कार का इंजन 1.3 लीटर का होगा। यह डीजल सुपर टर्बो इंजन होगा। इसके माइलेज के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन समझा जाता है कि वह 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। यह कार दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखायी जायेगी।
टाटा मोटर्स ने पेश की ‘टाटा डिवो’ बस
टाटा मोटर्स ने लग्जरी इंट्रासिटी बस सेगमेंट में अपनी बस ‘टाटा डिवो’ को बाजार में पेश किया है। टाटा डिवो को टाटा मोटर्स की स्पैनिश कंपनी हिस्पानो ने डिजाइन किया है। टाटा डिवो में यात्रियों की सुविधा के लिए बस में रेफ्रिजरेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं और यात्रियों के बीच घोषणा की प्रणाली के अलावा जगह का खास ध्यान रखा गया है। दिल्ली में टाटा डिवो की शोरूम कीमत 66 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने सिटी बस की जरूरत को ध्यान में रखकर एक मिनी बस स्टारबस अल्ट्रा भी बाजार में उतारी है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है। साथ ही यह बस ईंधन खपत के मामले में भी काफी किफायती है।
आसुस ने पेश किया अल्ट्रा पोर्टेबल जेनबुक
आसुस टेक्नोलॉजीज ने अल्ट्रा पोर्टेबल जेनबुक बाजार में पेश किया है। इस बुक की मोटाई आगे 0.11 इंच और पीछे 0.67 इंच है। इसमें इंटेल के सेकेंड जेनरेशन के कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सॉलिड स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है। इसके साथ ही ब्लूटूथ वी 4.0 और यूएसबी 3.0 पोर्ट है। इसको कस्टम कूलिंग टेक्नोलॉजी पर डिजाइन किया गया है। एक खास बात यह है कि इसकी बैट्री क्षमता 5% से नीचे जाने पर जेनबुक खुली फाइलें खुद ही सेव करने लगेगा। कंपनी का दावा है कि दूसरे अल्ट्राबुक के मुकाबले इसकी बैट्री 25% अधिक काम करती है। कंपनी ने इसकी कीमत 89,999 रुपये तय की है।
हैवेल्स ने पेश की वाटर हीटर की श्रृंखला
हैवेल्स इंडिया ने एक से 50 लीटर की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर की विस्तृत श्रृंखला बाजार में उतारी है। यह श्रृंखला बीईई की पाँच सितारा रेंटिंग के साथ उपलब्ध है। इसमें पाँच स्तरीय सुरक्षा उपाय भी किये गये हैं। वॉटर हीटर की इस श्रृंखला की कीमत आकार और मॉडल के अनुसार 3,690 रुपये से 12,995 रुपये के बीच है।
सोनी के दो नये टैबलेट कंप्यूटर
सोनी ने टैबलेट कंप्यूटर के दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। पहला है ‘एस’ मॉडल और दूसरा है ‘पी’ मॉडल। सोनी के एसएंडपी टैबलेट सर्टिफाइड प्लेस्टेशन हैं और इसके थ्रो फीचर के जरिये ये आसानी से आपके टीवी और होम थिएटर से कनेक्ट हो जायेगा। ये एन्ड्राइड 3टू वर्जन पर चलता है। ‘पी’ मॉडल वॉलेट डिजाईन में बनाया गया है। टैबलेट ‘एस’ की कीमत है 33,990 रुपये और सोनी टैबलेट ‘पी’ की कीमत 36,990 रुपये है।
लावा मोबाइल्स ने पेश किया नहीं टूटने वाला हैंडसेट
मोबाइल हैंडसेट निर्माता लावा मोबाइल्स ने हैंडसेट की श्रृंखला ‘ए16’ बाजार में पेश किया है। इसको टेलीविजन चैनल एमटीवी के साथ बाजार में उतारा गया। यह फोन 120 किलो का भार झेल सकते है। इसकी कीमत 4,000 से 5,000 रुपये है। इसमें 3.2 मेगापिक्सेल वाला कैमरा लगा है। इसके साथ ही फोन का स्क्रीन 2.6 इंच का है। इसमें सोशल मीडिया एप्लिकेशन भी दिये गये हैं। इससे उपभोक्ता फोन पर फेसबुक वगैरह का इस्तेमाल कर पायेंगे।
(निवेश मंथन, जनवरी 2012)