जापानी वाहन कंपनी ह्युंदै मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी कार ‘इऑन’ भारतीय बाजार में पेश की है। कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार ‘इऑन’ में 814 सीसी का पेट्रोल ‘आईआरडीई’ इंजन लगा हुआ है।
कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर में 21 किलोमीटर से ज्यादा चलती है। ‘ह्युंदै इऑन’ में फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांमिशन गियर भी मौजूद हैं। कंपनी ने ‘इऑन’ के 6 मॉडल पेश किये हैं। इस कार की कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू होकर 3.71 रुपये के बीच है।
ऑल्टो कार का नया एडिशन लांच
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो कार का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने इस लिमिटेड एडिशन मॉडल को ऑल्टो एक्सप्लोर नाम दिया है। इसमें कई नयी खासियतें हैं। एक्सप्लोर दो रूपों में मौजूद होगी - ऑल्टो एलएक्सआई और ऑल्टो के10 वीएक्सआई। ये मॉडल 6 अलग-अलग रंगों में मिलेंगे। साथ ही इनमें यूएसबी और ब्लूटूथ की सुविधा के साथ एडवांस्ड स्टीरियो सिस्टम, बेशकीमती लेदर सीट और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स भी होंगे।
महिंद्रा ने लांच की एक्सयूवी 500
देश की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने एसयूवी यानी स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल ‘एक्सयूवी 500’ को बाजार में उतार दी है। यह कार 3 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस नयी एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली में इसके ‘डब्लू 6’ मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये, ‘डब्लू 8 2 डब्लूडी’ मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल ‘डब्लू 8’ मॉडल की कीमत 12.88 लाख रुपये तय की गयी है।
छोटे-मँझोले उद्यमों के लिए लेनोवो की पेशकश
लेनोवो ने ऑल-इन-वन डेस्कटॉप की श्रेणी में दो नये कंप्यूटर - थिंकसेंटर एज 71जेड और थिंकसेंटर एज 91जेड बाजार में उतारे हैं। छरहरे डिजाइन वाले ये डेस्कटॉप अच्छे प्रदर्शन, उत्पादकता और जगह की बचत के लिहाज तैयार किये गये हैं, जिससे छोटे-मँझोले उद्यमों के लिए ये उपयोगी साबित हों।
इंटेल कोर आई5 और 8 जीबी तक रैम के साथ 71जेड में 20 इंच की चौड़ी स्क्रीन दी गयी है। इसकी कीमत 26,400 रुपये (कर अतिरिक्त) से शुरू होती है। वहीं 91जेड 21.5 इंच की हाई डेफिनिशन एलईडी स्क्रीन है और 1जीबी एएमडी रेडिऑन डिस्क्रीन ग्राफिक कार्ड का विकल्प है। इसकी कीमत 43,500 रुपये (कर अतिरिक्त) से शुरू है।
एसआईसीटी मोबाइल्स का ‘आईवी 128’ हैंडसेट
एसआईसीटी मोबाइल्स ने नया ड्यूल सिम ‘आईवी 128’ हैंडसेट पेश किया है। इसमें 2 इंच क्यूसीआईएफ डिस्पले है। यह फोन पूरी तरह से मल्टीमीडिया की खूबियों से लैस है। इसमें मोबाइल ट्रेकिंग फंक्शन, ब्लैकलिस्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्ड, ब्लूटूथ और वायरलेस एफएम जैसी खासियतें हैं। इसमें 8जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी और 1.3 मेगा पिक्सल कैमरा है। यह फोन दो चार्जर को सपोर्ट करता है। आईवी128 हैंडसेट सभी प्रमुख मोबाइल रिटेल आउटलेट पर 1,325 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ डेटा ट्रांसफर के लिए डेटा केबल उपलब्ध है।
कार्बन टच स्क्रीन फोन के नये मॉडल
मोबाइल फोन बनाने वाली एक प्रमुख भारतीय कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने टच स्क्रीन मोबाइल फोन के तीन नये माडल बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने के-1616, के-1818 और के-1515 मॉडल उतारे हैं। इनमें स्मार्टफोन जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी हैं। कंपनी का कहना है कि स्मार्ट फीचर फोन की श्रेणी में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर होने के मद्देनजर ही उसने किफायती टचस्क्रीन फोन पेश किया है।
(निवेश मंथन, दिसंबर 2011)