आपके सवाल, पी.एन. विजय के जवाब
मुझे जुबिलैंट फूडवक्र्स में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। क्या मुझे इससे निकल जाना चाहिए या इसमें निवेश बनाये रखना चाहिए?
- विकास अग्रवाल (ईमेल)
- इस शेयर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है। लेकिन जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में निवेश किया था, उन्हें इस शेयर ने काफी अच्छा फायदा दिया। मूल्य-आय (पीई) अनुपात के लिहाज से इसका मूल्यांकन काफी ज्यादा है, लेकिन जोखिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशक इसके बावजूद यह शेयर खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी आय में काफी तेज वृद्धि की संभावना दिखती है।
अगर आप जोखिम उठा सकते हैं तो इसे अगले दो सालों तक इसमें निवेश बनाये रखें। इस स्थिति में आप बाजार की तुलना में इस शेयर से ज्यादा फायदा पाने की उम्मीद रख सकते हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो जब इसमें इसमें अगली उछाल दिखे तो इससे निकल जायें।
मैंने करीब 1150 रुपये के भाव पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में निवेश किया है। इसमें मुझे क्या करना चाहिए?
- कबीर (ईमेल)
- टीसीएस की कीमतों में गिरावट आयी थी, लेकिन अब इसने फिर से सँभलना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि इस शेयर के लिए बुरा दौर बीत चुका है। अभी यह आईटी क्षेत्र का सबसे प्रमुख शेयर है, आपके लिए इसमें निवेश बनाये रखना अच्छा होगा।
मैं शेयर बाजार में करीब पाँच लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करना चाहता हूँ। क्या यह खरीदारी करने का सही समय है, या मुझे और निचले स्तर आने का इंतजार करना चाहिए? कृपया सलाह दें कि मैं किन शेयरों में और किन भावों पर निवेश करूँ।
- आनंद वर्मा, पटना
- आपको अपनी इस रकम के 50% हिस्से का निवेश मौजूदा स्तरों पर कर लेना चाहिए। अगर आप शेयर बाजार में नये निवेशक हैं तो मेरी सलाह रहेगी कि आप ऐक्सिस बैंक, आइडिया सेलुलर, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों को खरीदें। इसके साथ ही आप अपने निवेश का कुछ हिस्सा गोल्ड बीईईएस (बीज) में रखें। गोल्ड बीईईएस सोने का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है और इसकी खरीद-बिक्री एनएसई पर होती है।
मैंने एसबीआई मैग्नम सेक्टर अंब्रेला एफएमसीजी फंड में करीब पाँच महीने पहले निवेश किया था और अभी इस पर मुझे अच्छा फायदा मिल रहा है। लेकिन इस बढ़त को देख कर क्या मुझे मुनाफा ले लेना चाहिए और किसी अन्य फंड में पैसा लगाना चाहिए?
- मनोज पाटिल, मुंबई
- एसबीआई मैग्नम सेक्टर अंब्रेला एफएमसीजी फंड ने बीते तीन सालों में निफ्टी और अपने ही क्षेत्र की अन्य योजनाओं की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फंड ने मुख्य रूप से आईटीसी, नेस्ले इंडिया, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंज्यूमर, मेरिको जैसे शेयरों में निवेश किया है। पाँच महीने पहले एफएमसीजी फंड में निवेश करना एक अच्छा फैसला था। लेकिन आगे चल कर एफएमसीजी क्षेत्र बाकी शेयर बाजार की तुलना में धीमा रह सकता है। इसलिए मेरी सलाह रहेगी कि आप इसमें मुनाफा ले कर निकल जायें और वह पैसा किसी अच्छे विविध (डाइवर्सिफाइड) इक्विटी फंड में लगायें।
मैंने करीब तीन महीने पहले फ्रैंकलिन इन्फोटेक फंड - ग्रोथ की यूनिटें खरीदी हैं, लेकिन यह अच्छा नहीं चल रहा है। मुझे क्या करना चाहिए?
- परमजीत सिंह, लुधियाना
- हाल में पूरे आईटी क्षेत्र की हालत शेयर बाजार में ठीक नहीं रही है। इसके चलते फ्रैंकलिन इन्फोटेक फंड का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है। इस फंड का ज्यादा निवेश टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, ओरेकल, माइंडट्री जैसे शेयरों में है। हाल की गिरावट के बाद अब आगे चल कर इन्फोटेक फंड अच्छी बढ़त दिखा सकते हैं। आपने जो फंड चुना है उसका बीटा ज्यादा है, मतलब इसमें उतार-चढ़ाव ज्यादा रहता है। इसे अगले कुछ महीनों तक रखे रहें और उसके बाद अपना पैसा इससे निकाल कर किसी अच्छे विविध (डाइवर्सिफाइड) इक्विटी फंड में लगायें। मिसाल के तौर पर आप एचडीएफसी टॉप 200 को चुन सकते हैं।
मैं ऋण बाजार के म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता हूँ। कृपया किसी अच्छी मासिक आय योजना (एमआईपी) का नाम बतायें, जिसमें पैसा लगाना ठीक रहेगा।
-अनुराग शर्मा, भोपाल
- एचडीएफसी एमआईपी ग्रोथ और बिड़ला सन लाइफ एमआईपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आप अपनी रकम का आधा-आधा हिस्सा इन दोनों में लगा सकते हैं, जिससे समय के साथ आपकी संपदा बढ़ती रहे।
पी. एन. विजय से अपने सवाल पूछने के लिए आप हमें
ह्यड्ड2ड्डद्यञ्चह्यद्धड्डह्म्द्गद्वड्डठ्ठह्लद्धड्डठ्ठ.ष्शद्व पर ईमेल करें या निवेश मंथन, 138-ई, पॉकेट 1, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली-110091 के पते पर पत्र भेजें।
(निवेश मंथन, अक्तूबर 2011)