ऐक्सिस डायरेक्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को 1400 रुपये के लक्ष्य भाव रखते हुए खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी बैंक ने कारोबारी वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया है।
इसकी संपदाओं की गुणवत्ता (जीएनपीएल) स्थिर रही है। कोर शुल्क आय में वृद्धि थोड़ी नरम है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में शाखाओं में पर्याप्त निवेश और क्रेडिट वृद्धि में तेजी के कारण आगामी तिमाहियों में शुल्क आय में सुधार होगा। संपदा गुणवत्ता, रिटेल फ्रेंचाइची और श्रेणी लाभप्रदता में सर्वश्रेष्ठ होने के आधार पर एचडीएफसी बैंक इस ब्रोकिंग फर्म का पसंदीदा शेयर है।
एनटीपीसी
क्षमता वृद्धि से बेहतर उम्मीदें
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एनटीपीसी का शेयर खरीदने की सलाह दी है। 2016-17 की दूसरी तिमाही में एनटीपीसी उत्पादन में सपाट वृद्धि ही हासिल कर पायी है। कोयला आधारित और गैस आधारित, दोनों तरह के स्टेशनों के लिए पीएलएफ पिछली समान अवधि के मुकाबले गिरा है। आगे वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 में 10,000 मेगावाट की क्षमता वृद्धि के अनुमान के साथ ब्रोकिंग फर्म को उम्मीद है कि इस अवधि में बिजली बिक्री में 6.5% की सालाना औसत वृद्धि होगी। क्षमता वृद्धि और नयी उपलब्धियाँ हासिल करने की पर्याप्त गुंजाइश को देखते हुए ब्रोकिंग फर्म को एनटीपीसी से अच्छी उम्मीद है।
मारुति सुजुकी
अच्छी माँग का मिलेगा फायदा
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मारुति सुजुकी इंडिया के लिए 6765 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है। 2016-17 की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी ने परिचालन के मोर्चे पर ब्रोकिंग फर्म के अनुमानों से बेहतर नतीजे पेश किये हैं। मारुति सुजुकी के लिए माँग के मोर्चे पर ब्याज दर, सामान्य मानसून, ग्रामीण माँग और सातवां वेतन आयोग जैसी तमाम व्यापक आर्थिक अनुकूलताएँ हैं। नियमन मोर्चे पर जीएसटी से मारुति को लाभ दिख रहा है। मारुति अपना डीलर नेटवर्क बढ़ाने और उत्पाद में बेहतरी के मोर्चे पर भी आक्रामक है। ब्रोकिंग फर्म को वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 में कंपनी की बिक्री में 12% और 16% वृद्धि की उम्मीद है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज
भविष्य के लिए आश्वस्त कंपनी
प्रभुदास लीलाधर ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के लिए 1,005 रुपये का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बीती तिमाही में 12 अहम ठेके हासिल किये और संकेत दिया है कि इस तिमाही में इससे अधिक ठेके मिल सकते हैं। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक जहाँ आईटी क्षेत्र की अधिकांश कंपनियों ने कारोबारी साल 2016-17 की दूसरी छमाही कमजोर रहने के संकेत दिये हैं, वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मौजूदा साल में अपनी आमदनी (कॉन्स्टैंट करेंसी) के अनुमान (12-14%) को बरकरार रखा है। इसने एबिट मार्जिन के अनुमान (19.5-20%) को भी नहीं बदला है।
अल्ट्राटेक सीमेंट
कम लाभप्रदता से घटी रेटिंग
ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रखे रहने की सलाह दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने सालाना आधार पर मजबूत परिचालन आँकड़े पेश किये हैं। यह प्रति 10 लाख टन पर परिचालन लागत में सालाना आधार पर 7% की कमी के कारण संभव हुआ है। ब्रोकिंग कंपनी कारोबारी और गैर-कारोबारी, दोनों खंडों में इसकी मजबूत उपस्थिति, मजबूत लागत दक्षता और स्थिर बैलेंस शीट के कारण इसके शेयर को पसंद करती है। लेकिन वित्त वर्ष 2017-18 में जेपीए असेट एकीकरण के चलते इसकी निम्न लाभप्रदता और उच्च लेवेरेज के आधार पर इसके लिए रेटिंग को घटाया गया है।
हिंदुस्तान जिंक
दूसरी छमाही में बढ़ेगा उत्पादन
ऐक्सिस डायरेक्ट ने हिंदुस्तान जिंक के शेयर को 236 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ रखे रहने की सलाह दी है। दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की एबिटा आय अनुमान से काफी नीचे रही है। खनन धातु उत्पादन में सालाना आधार पर 20% की गिरावट आयी है, जो एलएमई पर जिंक की उच्च कीमतों से समायोजित हो गयी है। हालाँकि उत्पादन में गिरावट इसकी खनन योजना के अनुरूप है और दूसरी छमाही में उत्पादन फिर से बढ़ कर काफी ऊँचा रहने की उम्मीद है। कंपनी ने शुद्ध संपत्ति के 5% या शुद्ध आय के 30% के न्यूनतम लाभांश वाली नयी लाभांश नीति को मंजूरी दी है।
(निवेश मंथन, नवंबर 2016)