संदीप सभरवाल, आस्कसंदीपसभरवाल डॉटकॉम :
भारती एयरटेल और आइडिया के शेयर रखे रहने की सलाह
जियो से रिलायंस की आमदनी में तो योगदान होगा, मगर मुनाफा मिलने में कम-से-कम 3 साल लग सकता है। इसकी सेवा गुणवत्ता के बारे में अपेक्षाएँ काफी ऊँची बन गयी हैं और महत्वपूर्ण यह है कि इस मामले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। मुफ्त सेवाएँ देने के चलते ग्राहक बनाने की इसकी आरंभिक संख्या काफी ऊँची है। पर ज्यादातर लोग पुराना नंबर भी बनाये हुए हैं। अगले साल कुछ बाद में स्थिति साफ होगी।
जियो से प्रतिस्पर्धा में भारती मजबूत रहनी चाहिए और लगभग साल भर बाद इसका प्रदर्शन अच्छा होगा। आइडिया पर प्रतिस्पर्धा के चलते ज्यादा दबाव पड़ेगा। रिलायंस के अन्य व्यवसाय भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर जियो की शुरुआत अटकी नहीं रहती तो यह शेयर अभी काफी ऊपर होता। जियो को लेकर काफी अनिश्चितता के चलते अभी कंपनी की आय या शेयर भाव के लक्ष्यों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
(निवेश मंथन, नवंबर 2016)