सौरभ जैन, एवीपी-रिसर्च, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज
वैश्विक बाजारों में अस्थिरता, कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था, कमजोर
सौरभ जैन, एवीपी-रिसर्च, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज
वैश्विक बाजारों में अस्थिरता, कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था, कमजोर भारतीय मुद्रा और हाल में महँगाई दर बढऩे के चलते आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती टलना भारतीय बाजार के लिए चिंता की मुख्य बातें हो सकती हैं। अर्थव्यवस्था और कंपनियों की आय में सुधार, औसत मॉनसून, कच्चे तेल की कम कीमतें और निचली ब्याज दरों का दौर सकारात्मक बातें होंगी। ब्रेक्सिट के चलते वैश्विक जोखिम में वृद्धि का भारत में एफपीआई प्रवाह पर असर पड़ सकता है। इसका भारत के जीडीपी वृद्धि पर भी असर पडऩे की उम्मीद है।