माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सीरीज में एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश किया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट एडी 4500 स्मार्टफोन 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 5 एमपी रियर कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 5,249 रुपये रखी गयी है।
जियोनी : सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारे
जियोनी ने भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन पेश किये हैं। जियोनी ने पायनियर पी5एल और सीटीआरएल वी6एल स्मार्टफोन एलटीई कनेक्टिविटी के साथ उतारे हैं। पायनियर पी5एल में 4.7 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह 4.4 किटकैट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ क्वैड-कोर प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोएसडी सपोर्ट के साथ 8 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज मेमोरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, 4जी, एलटीई, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा दी गयी है। इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी गयी है। जियोनी सीटीआरएल वी6एल में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह भी 4.4 एंड्रॉयड सिस्टम पर चलता है। इसमें 1 जीबी रैम, 1.2 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर, 8 जीबी इन-बिल्ट मेमोरी, 8 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, 4जी एलटीई, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये रखी गयी है।
अल्काटेल : सेल्फी स्मार्टफोन वनटच फ्लैश
अल्काटेल ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने सेल्फी फोन वनटच फ्लैश बाजार में उतारा है। अल्काटेल फ्लैश में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस लगा है। यह स्मार्टफोन सिर्फ भूरे और सफेद रंग में ही उपलब्ध है। ग्राहकों को यह स्मार्टफोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।
हार्ले डेविडसन की नयी मोटरसाइकिलें
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में तीन नयी मोटरसाइकिलें उतारी हैं। कंपनी ने ब्रेकआउट, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल और सीवीओ स्पेशल मोटरसाइकिलों को पेश किया है। ब्रेकआउट में चार स्ट्रोक पावर, ट्विन कैम 96 और 1,690 सीसी इंजन लगा है। इसमें रियर सस्पेंशन भी है। इसकी कीमत 16.28 लाख रुपये रखी गयी है। स्ट्रीट ग्लाइड में भी चार स्ट्रोक, ट्विन कैम 96 और 1,690 सीसी इंजन लगा है। इसमें बूम बॉक्स एलसीडी डिस्प्ले, एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगे हैं। इसकी कीमत 29.7 लाख रुपये रखी गयी है। सीवीओ में ट्विन कैम और 1,800 सीसी इंजन लगा है। इसमें बूम बॉक्स एलसीडी डिस्प्ले, दो स्पीकर्स, लगेज कंपार्टमेंट्स आदि की सुविधा दी गयी है। यह हार्ले की सबसे महँगी मोटरसाइकिल बतायी जा रही है। इसकी कीमत 49.23 लाख रुपये है। इन तीनों मोटरसाइकिल में से ब्रेकआउट को हरियाणा के बवाल संयंत्र में असेम्बल किया गया है, जबकि स्ट्रीट ग्लाइड और सीवीओ स्पेशल पूरी तरह से बाहर तैयार हुई हैं।
मर्सिडीज : नयी सी-क्लास कार बाजार में पेश
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने नयी कार बाजार में उतारी है। कंपनी की सी क्लास कार की कीमत 40.90 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन में पेश किया है। इसमें 2.0 लीटर 4 सिलेंडर के साथ 7-स्पीड 7जी ट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा है। कार में इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, 3डी नैविगेशन के साथ टीएफटी टचस्क्रीन और 13 स्पीकर साउंड सिस्टम लगा है। पार्किंग के लिहाज से कार में पार्किंग कैमरा की भी सुविधा दी गयी है। सुरक्षा के लिए सात एयरबैग्स, घुमावदार डायनैमिक एसिस्ट के साथ ईएसपी, एबीएस, एआरएस और ब्रेक एसिस्ट लगे हैं। मर्सिडीज की सी-क्लास को बाजार में ऑडी और बीएमडब्लू जैसी कारों से सीधी टक्कर मिलेगी।
(निवेश मंथन, दिसंबर 2014)