बजाज ऑटो ने बाजार में नयी मोटरसाइकिलें उतारी हैं।
कंपनी ने दो सुपरस्पोर्ट केटीएम मोटरसाइकिलें आरसी 390 और आरसी 200 को पेश किया है। केटीएम आरसी 390 में 373सीसी इंजन लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं केटीएम आरसी 200 मोटरसाइकिल में 200सीसी इंजन लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये रखी गयी है।
ह्युंदै : एलीट आई20 कार बाजार में पेश
वाहन निर्माता कंपनी ह्युंदै ने नयी हैचबैक कार बाजार में उतारी है। दूसरी पीढ़ी की एलीट आई20 कार को खास फ्लयूडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी के तहत डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एलीट आई20 के आई20 इरा, आई20 मैग्ना, आई20 स्पोर्ट्स और एस्टा इन चार मॉडलों को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया है। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.89 लाख रुपये से 6.47 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। वहीं, इसके डीजल संस्करण की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.67 लाख रुपये के आसपास है। कार को प्रीमियम इंटीरियर के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो युवाओं को खासा पसंद आयेगा। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वैंट्स, पूरी तरह से स्वचालित टेंपरेचर कंट्रोल और अन्य सुविधाएँ भी दी गयी हैं।
ऐप्पल : आईफोन 6, आईफोन 6+ बाजार में पेश
ऐप्पल ने नये आईफोन बाजार में उतारे हैं। आईफोन 6 और आईफोन 6+ में नये फीचर्स दिये गये हैं। आईफोन 6 में 4.7 इंच का डिस्प्ले लगा है, जबकि आईफोन 6+ में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। आईफोन 6+ में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा दी गयी है। इनमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा लगा है। आईफोन 6 की कीमत 199 डॉलर और आईफोन 6+ की कीमत 299 डॉलर रखी गयी है। अभी भारत में ऐप्पल ने इन आईफोन को नहीं उतारा है। खबर है कि कंपनी भारत में इन्हें 17 अक्टूबर को पेश करेगी।
इंटेक्स ने एक्वा 4एक्स स्मार्टफोन किया पेश
इंटेक्स ने बाजार में नया स्मार्टफोन पेश किया है। इंटेक्स का नया एक्वा 4एक्स में 4 इंच का डिस्प्ले है। यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर चलता है। इसमें 3जी ड्यूल सिम के साथ 512 एमबी मेमोरी स्पेस है, जिसमें 256 एमबी की अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता भी है। स्मार्टफोन में 1,300 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है। इसमें दो मेगापिक्सेल कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है।
स्कोडा ने एसयूवी कार येती बाजार में उतारी
ऑटो निर्माता कंपनी स्कोड़ा ने एसयूवी श्रेणी में नयी कार पेश की है। कंपनी ने प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी येती को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। येती 4एक्स 2 और येती 4एक्स4 दोनों वेरिएंट में 2.0 टीडीआई डीजल इंजन लगा है। सुरक्षा के लिहाज से कार में क्रूज कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग (एबीएस), ब्रेक एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, ईबीसी (इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल) और हिल-होल्ड की सुविधाएँ दी गयी हैं। कंपनी ने अपने 4एक्स2 वेरिएंट की कीमत 18.63 लाख रुपये और 4एक्स4 वेरिएंट की कीमत 20.14 लाख रुपये रखी है।
(निवेश मंथन, अक्टूबर 2014)