अभी शेयर बाजार में दिख रही अच्छी तेजी नये बुल मार्केट की शुरुआत है,
जो अगले 2-3 वर्षों तक चलने की उम्मीद है। यह बात बाजार विश्लेषक प्रदीप सुरेका ने ६ सितंबर को जयपुर में आयोजित ‘निवेशक दरबार’ में कही, जिसका आयोजन आर्थिक पत्रिका निवेश मंथन और समाचार पोर्टल शेयर मंथन डॉट इन ने बीएसई के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम में कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक प्रदीप सुरेका, वरिष्ठ पत्रकार राजेश रपरिया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रमुख ईशू तायल, बीएसई के एक्जीक्यूटिव मनोज जैन और निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने निवेशकों को संबोधित किया।
सुरेका ने कहा कि शेयर बाजार में आने वाले समय में कभी-कभी गिरावटें आती रहेंगी, लेकिन मोटे तौर पर तेजी का रुझान बना रहेगा। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि वे बुनियादी बातों (फंडामेंटल) पर मजबूत और अच्छा वित्तीय प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के शेयरों में ही निवेश करें। उन्होंने सावधान किया कि ज्यादा कर्ज वाली कंपनियों और वित्तीय रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही कंपनियों से दूर रहें। सुरेका ने तकनीकी पहलुओं का ध्यान रख कर कुशल तरीके से शेयर बाजार में सौदे करने के तरीकों के बारे में भी सलाह दी।
वरिष्ठ पत्रकार और निवेश मंथन के सलाहकार संपादक राजेश रपरिया ने कहा कि "अभी बाजार उम्मीदों के दम पर आगे बढ़ रहा है। अभी उम्मीदें यह हैं कि अर्थव्यवस्था से जुड़ी सब चीजें सुधर रही हैं और आने वाले समय में निवेश बढ़ेगा। कुछ समय के लिए बाजार भले ही ऊपर-नीचे हो, लेकिन दो-तीन साल तक के लिए तेजी का माहौल रहेगा और ऊपरी स्तरों पर बाजार टिक भी सकेगा।"
बीएसई के राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रमुख ईशू तायल ने एक्सचेंज की गतिविधियों के बारे में निवेशकों को बताया। उन्होंने कहा कि करेंसी बाजार में बीएसई तेजी से उभर रहा है। इसने अपनी टेक्नोलॉजी बदली है, जिसके बाद इसका रेस्पांस टाइम केवल 200 माइक्रो सेकेंड हो गया है। अब बीएसई भारत में सबसे तेज एक्सचेंज है। इसका ट्रांजैक्शन शुल्क भी शून्य है और यह सबसे सस्ता एक्सचेंज है। इस मौके पर डेरिवेटिव विश्लेषक निकिता सुरेका ने बाजार में कारोबारी सौदों और खास कर वायदा (एफऐंडओ) कारोबार की बारीकियाँ समझायीं और इन सौदों में फायदेमंद रणनीति बनाने के तरीके बताये।
निवेश मंथन के संपादक और टीवी न्यूज ऐंकर राजीव रंजन झा ने निवेशकों को सावधान किया कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले व्यक्तियों को अपने निवेश की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि निवेशक खुद यह विश्लेषण नहीं कर सकें तो किसी अच्छे जानकार से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला करें।
इस कार्यक्रम में शेयर ब्रोकर रविंद्र पारिख, बीपी वेल्थ के ब्रांच प्रमुख बृजेश खंडेलवाल, राजस्थान स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व ट्रेजरार और निदेशक आर के नाटानी, बंसल ऐंड कंपनी के के.सी. बंसल, खंडेलवाल इंटरप्राइजेज के के.के. खंडेलवाल, कोटक सिक्योरिटीज के ब्रांच मैनेजर प्रभुदयाल गर्ग, अरविंद एजेंसीज के अरविंद शर्मा और अतुल भार्गव समेत शहर के शेयर बाजार से संबंधित बहुत से गणमान्य लोग शामिल हुए।
(निवेश मंथन, अक्टूबर 2014)