त्योहारों का एक खास मतलब है खरीदारी।
साल भर से संजोये हुए सपनों को पूरा करने का समय। और इनमें से एक बड़ा सपना होता है दो से चार हो जाना, यानी चार पहियों की सवारी घर ले आना। पहले से है, तो पहले से कुछ बेहतर ले आना। गाडिय़ों के अनगिनत विकल्पों में आपके लिए क्या बेहतर है, बता रहे हैं वाहन विशेषज्ञ रणोजॉय मुखर्जी
हमारे देश में ज्यादातर छोटी गाडिय़ाँ बिकती हैं। छोटी कार लेने की वजह यह है कि वह जगह कम लेती है और पार्किंग की समस्या से बचा जा सकता है। बाहर पार्क करने या घर पर पार्क करने में परेशानी नहीं होती। इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रख कर लोग छोटी कारें खरीदना पसंद करते हैं, जिनमें पेट्रोल या डीजल की खपत भी कम हो और देख-रेख, मरम्मत वगैरह की लागत भी कम हो। हालाँकि आजकल जितनी भी गाडिय़ाँ बाजार में आ रही हैं, वे ज्यादातर बड़ी गाडिय़ाँ हैं। हाल ही में डस्टर बाजार में आयी, स्कोडा की कार पेश हुई और महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी नया रूप बाजार में लाया गया। कंपनियों ने बड़ी-बड़ी गाडिय़ाँ पेश की हैं। अभी हाल ही में ह्यूदंई ने आई20 कार पेश की थी और उससे पहले ग्रैंड आई10 बाजार में उतारी थी। अभी मारुति की सियाज बाजार में है। लेकिन अभी भी बाजार छोटी कारों का ही है। आगे इस त्योहारी सीजन में बढ़ोतरी तो हर सेगमेंट में होगी, लेकिन बाजार में टॉप पर छोटी कारें ही रहेगी। कारों के लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट, वैगन आर, हुंदई की ग्रैंड आई10 और आई20 जैसी गाडिय़ाँ इस मौसम में ज्यादा बिकेंगी।
सबसे अधिक संभावना स्विफ्ट, आई20 आदि कारों की श्रेणी में है और लोग इन्हें इस त्योहारी मौसम में ज्यादा खरीदेंगे। पहली बात तो यह है कि ये छोटी गाडिय़ाँ हैं। वैगन आर और आई10 से लोग थोड़ा ऊपर बढ़ेंगे। मँझोले आकार वाले हैचबैक की श्रेणी में इस मौसम में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आयेगा।
जब भी आप कार खरीदें तो दो-चार चीजों का हमेशा ध्यान रखें। एक तो यह कि पहले डीजल गाड़ी चलाना सस्ता पड़ता था, क्योंकि डीजल पेट्रोल से बहुत सस्ता था। लेकिन वह जमाना गया। आप इस बात को ध्यान में रखें कि आपको औसतन कितने किलोमीटर चलना है। आज के समय में पेट्रोल गाडियाँ भी आपके लिए किफायती बन सकती हैं, क्योंकि डीजल गाडिय़ाँ हमेशा लाख रुपये या इससे ज्यादा महँगी होती हैं और किश्तों में ज्यादा महँगी पड़ जाती है। पहले यह फैसला करें कि पेट्रोल आपके लिए बेहतर है या नहीं।
दूसरी बात, हमेशा ऐसी गाड़ी खरीदें जिसमें समस्याएँ कम हों और उसका सर्विस नेटवर्क अच्छा हो। आप कहीं भी जायें तो गाड़ी खराब होने पर वहाँ उसका सर्विस नेटवर्क बढिय़ा हो। तीसरे, आजकल सुविधाओं को लेकर कंपनियों में जंग छिड़ गयी है। हर कंपनी अपनी गाडिय़ों में नयी-नयी खूबियाँ डाल रही है। छोटी गाडिय़ों में भी हम रिवर्स कैमरा, ब्लू टूथ जैसी तकनीकें देख रहे हैं। इस तरह ये तीनों चीजें देख कर आप एक उपयुक्त फैसला करें। अंत में जो आपके लिहाज से बढिय़ा और किफायती हो वही गाड़ी खरीदें।
तुलनात्मक रूप से देखें तो हमने पहले स्विफ्ट और आई10 की बात की थी। नयी आई10 बहुत अच्छी कार है और इसमें काफी नयी खूबियाँ हैं। इस श्रेणी में आई10 अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की कारों से बेहतर कार है। चाहे वह स्विफ्ट, होंडा की ब्रियो या फिर फेड की पुन्टो हो। इन सभी गाडिय़ों में आई20 सबसे अच्छी गाड़ी है। दूसरा स्थान स्विफ्ट का है क्योंकि इसका सर्विस नेटवर्क उम्दा है। यह बहुत भरोसेमंद गाड़ी है।
इससे कुछ ऊपर की श्रेणी में डस्टर और ईकोस्पोर्ट है। हालाँकि इन दोनों में डस्टर बहुत बढिय़ा गाड़ी है। यह चलाने में भी काफी आसान है और कंपनी ने इसमें बहुत सुधार भी किया है। इस श्रेणी में यह सबसे बढिय़ा है।
अगर आप बड़ी कार लेना चाहते हैं तो होंडा सिटी एक अच्छा विकल्प है। इसके मुकाबले बाजार में कोई कार नहीं है। अभी मारुति ने सियाज उतारी है, जो इसकी प्रतिस्पर्धा में है लेकिन दोनों कारों की तुलना की जाये तो फिर भी होंडा सिटी ज्यादा अच्छी है। यह अपनी खूबियों और ब्रांडिंग की वजह से बेहतर है।
नयी स्कॉर्पियो भी नये रूपरंग में पेश हुई है। स्कॉर्पियो को पसंद करने वाले भी बहुत हैं। अभी हाल ही में होंडा मोबिलियो पेश हुई थी। इसे अर्टिगा को टक्कर देने के लिए उतारा गया था, क्योंकि आप इनोवा की इनके साथ तुलना नहीं कर सकते। इनोवा इनसे बड़ी गाड़ी है, इसलिए उसका कोई मुकाबला नहीं है। होंडा मोबिलियो और अर्टिगा में से मोबिलियो ज्यादा अच्छी है। यह नये ताजा रूपरंग में है और इसमें इंजन भी नया है। हालाँकि एक चीज हमें भूलनी नहीं चाहिए कि मारुति ने अर्टिगा की कीमत कम कर दी है। इसलिए अर्टिगा और मोबिलियो में 1.50 से 2 लाख रुपये तक का फर्क है। अगर इन दोनों चीजों को देखें तो वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से अर्टिगा ही लोगों की पहली पसंद होगी। अर्टिगा की अंदर और बाहर से फिटिंग और फिनिशिंग मोबिलियो से बेहतर है। इस तरह मेरे हिसाब से इस श्रेणी में अर्टिगा कार मोबिलियो से बेहतर है। मुझे लगता है कि इस सेगमेंट में पैसे के लिहाज से अर्टिगा एक बेहतर कार है।
बाजार में कारें बहुत आ रही हैं। अगले कुछ महीनों में हर कंपनी नये-नये मॉडल लेकर आयेगी। स्विफ्ट का नया मॉडल आ रहा है। फिएट भी अपनी एक छोटी गाड़ी लाने वाली है। एवेंचुरा की टक्कर ईकोस्पोर्ट को से होने वाली है।
ऐसी गाडिय़ों के लिए बाजार में बहुत संभावनाएँ हैं, क्योंकि ये एसयूवी भी हैं, छोटी भी हैं और सँभालने में आसान भी हैं। मुझे लगता है कि एवेंचुरा को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और लोग इसे पसंद करेंगे। इस तरह अगले एक साल में 10-12 गाडिय़ाँ बाजार में आयेंगी, जिनमें 6-7 गाडिय़ाँ छोटी श्रेणी में होंगी।
अगर बहुत छोटी गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं तो इस श्रेणी में ऑल्टो और हुंदई इयॉन बेहतर है। इनमें हुंदई की इयॉन बहुत बढिय़ा कार है। उसके ऊपर वाली श्रेणी में वैगन आर आज की तारीख में बढिय़ा है। इसके अंदर बहुत जगह है और सर्विस के लिहाज से मारुति अव्वल है। इससे बड़ी हैचबैक गाड़ी में आज की तारीख में हुंदई की आई20 बढिय़ा है। इस गाड़ी पर कंपनी ने काफी मेहनत भी की है, जो दिखता है। यह वैल्यू फॉर मनी कार है। अगर बूट स्पेस वाली गाडिय़ों की बात करें तो छोटी गाडिय़ों में होंडा की अमेज बढिय़ा है। यह अपने सेगमेंट की अग्रणी कार है।
उससे थोड़ी बड़ी गाड़ी देखना चाहते हैं तो मेरी राय होंडा सिटी के पक्ष में होगी। रूप-रंग की बात हो या गाड़ी का चलना, सब तरीके से होंडा सिटी शानदार है। एमयूवी श्रेणी में मारुति की अर्टिगा बहुत बढिय़ा गाड़ी है। यह सस्ते में अच्छी गाड़ी है। संचालन और जगह के तालमेल में कोई इसका मुकाबला नहीं कर सकता। छोटी एसयूवी की श्रेणी में रेनॉ डस्टर को फोर्ड ईकोस्पोर्ट से मैं ज्यादा पसंद करूँगा। डस्टर एक बेहतरीन कार है और ग्राहक की प्रत्येक जरूरत को पूरा करती है। इसकी संचालन लागत भी कम है।
इसके ऊपर वाली श्रेणी में अभी प्रतिस्पर्धी कम ही है। इनमें स्कोडा ऑक्टाविया और होंडा की एलेंट्रा है। मेरी पसंद टोयोटा कोरोला है, क्योंकि टोयोटा में विश्वसनीयता है। इसका रूप-रंग अच्छा है। ईंधन सक्षम होने के साथ-साथ कम लागत पर देख-रेख और मरम्मत हो जाती है।
(निवेश मंथन, अक्टूबर 2014)