ह्युंदई ने नयी हैचबैक कार बाजार में उतारी है।
दूसरी पीढ़ी की एलीट आई20 कार को खास फ्लयूडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी के तहत डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एलीट आई20 के आई20 इरा, आई20 मैग्ना, आई20 स्पोट्र्स और एस्टा इन चार मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया है। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 4.89 लाख रुपये से 6.47 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। वहीं, इसके डीजल संस्करण की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.67 लाख रुपये के आसपास है। कार में प्रीमियम इंटीरियर के साथ स्पोर्टी रूपरंग दिया गया है, जो युवाओं को खासा पसंद आयेगा। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वैंट्स, पूरी तरह से स्वचालित टेंपरेचर कंट्रोल और अन्य सुविधाएँ भी दी गयी हैं।
बजाज ने नयी मोटरसाइकलें बाजार में उतारी
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में दो नयी मोटरसाइकलें पेश की हैं। बजाज ने डिस्कवर श्रेणी में डिस्कवर 150एफ और डिस्कवर 150एस को बाजार में उतारा है। इन मोटरसाइकलों में 4-वॉल्व, 145सीसी डीटीएस-आई इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज क्षमता 72 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें पेटल डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर और डीसी ब्राइट लाइटिंग लगी है। ये मोटरसाइकल गहरे नीले, लाल, काले और हरे इन चार रंगों में मौजूद है। डिस्कवर 150एफ की कीमत 58,739 रुपये रखी गयी है, जबकि डिस्कवर 150एस की कीमत 51,720 रुपये रखी गयी है।
होंडा : सबसे सस्ती मोटरसाइकल बाजार में पेश
होंडा ने ड्रीम सीरीज में अपनी नयी मोटरसाइकल भारतीय बाजार में उतारी है। कंपनी के मुताबिक होंडा सीडी 110 ड्रीम सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। मोटरसाइकल को होंडा इको तकनीक से तैयार किया गया है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है। मोटसाइकल के डिजाइन की बात करें तो यह ड्रीम नियो से काफी मिलती-जुलती है। मोटरसाइकल के इंजन और अलॉय को सिल्वर फिनिशिंग दी गयी है। इसे लाल-काले शेड्स, नीले-काले शेड्स और भूरे-काले रंगों में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 41,100 रुपये रखी गयी है।
एचटीसी ने पेश किये दो नये स्मार्टफोन बाजार में
एचटीसी ने भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन पेश किये हैं। कंपनी ने डिजायर 616 और एचटीसी वन ई8 स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। एचटीसी डिजायर 616 ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 1.4 गीगाहर्टज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 2एमपी फ्रंट कैमरा, 8 एमपी रियर कैमरा और 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 16,900 रुपये रखी गयी है।
होंडा मोबिलियो कार भारत में पेश
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपना पहली मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) उतारा है। मिड साइज सात सीटर होंडा मोबिलियो को पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में तीन संस्करणों (वर्जन) के साथ बाजार में पेश किया गया है। कार में 1.5 एलआई-डीटीईसी डीजल और 1.5 एलआई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है। इसमें फ्रंट गिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और पावर आउट रियर व्यू मिरर जैसे कई शानदार फीचर्स दिये गये हैं। होंडा ने एमपीवी मोबिलियो में 5-स्पी ड मैनुअल गियर लगा है। मोबिलियो ई के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.49 लाख रुपये और मोबिलियो एस की कीमत 8.76 लाख रुपये रखी गयी है, जबकि मोबिलियो वी की कीमत 8.76 लाख रुपये रखी गयी है। वहीं इसके डीजल वर्जन की कीमत 7.89 लाख रुपये से 10.86 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।
(निवेश मंथन, सितंबर 2014)