सोनी ने एक्सपीरिया श्रेणी में नया स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।
सोनी एक्सपीरिया एम2 ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4.8 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.2 गीगाहर्टज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा और 8 जीबी का बिल्ट-इन स्टोरेज लगा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को काले, सफेद और बैंगनी तीन रंगों में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, जीपीएस/जीपीएस, ग्लोनॉस, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाई-फाई, डीएलएनए और माइक्रो-यूएसबी की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 21,990 रुपये रखी गयी है।
सैमसंग : गैलेक्सी एस5 स्मार्टफोन भारत में
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन पेश किया है। सैमसंग का गैलेक्सी एस5 3जी स्मार्टफोन 4.2 किटकैट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5.1 इंच की एमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टफोन है यानी धूल और पानी से इसे कोई खतरा नहीं है। इसमें 2जीबी रैम, 16एमपी रियर कैमरा और 2.1 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा और 16जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसने भारत में अब तक 3.5 करोड़ गैलेक्सी डिवाइसेज बेची हैं, जिसमें स्मार्टफोन और टैबलेट की तादाद ज्यादा है। गैलेक्सी एस5 की शुरुआती कीमत 51,500 रुपये रखी गयी है।
जियोनी ने भारत में उतारा सबसे पतला स्मार्टफोन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी का दावा है कि जियोनी ईलाइफ एस5.5 दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। जियोनी ईएस5.5 स्मार्टफोन 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले लगा है और यह 5.5 एमएम पतला है। इसमें 1.7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट ऑटोफोकस कैमरा, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 16जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। कंपनी ने स्मार्टफोन को काले, सफेद, गुलाबी, नीले और बैंगनी रंगों में पेश किया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में वाई-फाई हॉट स्पॉट के साथ ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा भी है। इसें यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी जैक भी लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी गयी है।
लावा ने आइरिश 504क्यू+ स्मार्टफोन उतारा
लावा आइरिश 504क्यू+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.3 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, सोना एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 10 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा औऱ 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका वजन 7.9 एमएम है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,990 करोड़ रुपये रखी गयी है।
मर्सिडीज की जीएल 63 एएमजी कार भारत में
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में नयी कार पेश की है। कंपनी के एसयूवी श्रेणी में 7जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ सात सीटों वाली जीएल 63 एएमजी कार में वी8 5.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से कार में एंटी थेफ्ट सुरक्षा सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, थर्मोट्रॉनिक, रात में दुर्घटना से बचने के लिए इन्फ्रेयर्ड हैडलैंप्स और ड्राइवर फिटनेस सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय इंतजाम किये हैं। कार के इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है, जिसमें स्टाइलिश लाइटें, रियर सीट पर इंटरटेनमेंट सिस्टम आदि की सुविधा दी गयी है। गौरतलब है कि इस साल भारतीय बाजार में पेश होने वाली यह कंपनी की चौथी कार है। मर्सिडीज जीएल 63 की शुरुआती कीमत 1.66 करोड़ रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, मई 2014)