राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने हरियाणा की अरावली क्षेत्र में 600 एकड़ वन भूमि पर पर्यटन के लिए निर्माण की मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में वन क्षेत्र की इस भूमि का उपयोग परिवर्तन किये जाने का फैसला किया गया। यहाँ पर पर्यटन को विकसित करने के लिए इमारतों और भवनों का निर्माण किया जायेगा। इस निर्णय का सबसे अधिक प्रभाव गुडग़ाँव, फरीदाबाद और अरावली पर्वत के आसपास के इलाकों पर पड़ेगा। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही किया जायेगा। अरावली रेंज की कुल जमीन के 0.5% हिस्से पर ही निर्माण कार्य की इजाजत होगी। इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।
गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्रालय ने इस योजना को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी थी। पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक पंजाब कंजर्वेशन लैंड एक्ट के तहत उच्चतम न्यायालय ने इस भूमि को वन क्षेत्र घोषित कर रखा है। साथ ही वन क्षेत्र के 10 किलोमीटर बाहर की भूमि को भी ईको सेंसिटिव जोन घोषित किया गया है।
गुडग़ाँव में बनेगा गोदरेज ओएसिस
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ओएसिस बिल्डहोम के साथ मिल कर गुडग़ाँव के सेक्टर 88 ए में गोदरेज ओएसिस नाम से प्रीमियम आवासीय परियोजना शुरू की है। यह परियोजना करीब 4.5 एकड़ में विकसित होगी। इसमें 5 टॉवरों में कुल 306 अपार्टमेंट बनाये जायेंगे। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 2, 2.5, 3 और 3.5 बीएचके अपार्टमेंट का आकार 1307 वर्ग फुट से 2066 वर्ग फुट होगा। इसकी शुरुआती कीमत 85 लाख रुपये की होगी।
उधर,गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में एक आवासीय परियोजना पेश की है। कंपनी की पुणे के उंडरी में 8.64 एकड़ क्षेत्र में फैली गोदरेज होराइजन परियोजना में 5 टावर और कुल मिला कर 384 घर शामिल हैं। ग्राहक 1,137 वर्गफुट से 2,031 वर्ग फुट के दायरे में 2, 2.5 और 3 बीएचके अत्याधुनिक अपार्टमेंट्स चुन सकते हैं। यह परियोजना एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से आसानी से जुड़ी हुई है।
हवेलिया वैलेनोवा पार्क लॉन्च
हवेलिया ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में हवेलिया वैलेनोवा पार्क लॉन्च किया है। यह 4 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसमें पोडियम डिजाइन के साथ ही विस्तृत हरा-भरा क्षेत्र होगा। इसमें 21 मंजिल टॉवर में 2 बीएचके और 3 बीएचके वाले फ्लैट होंगे, जिनका क्षेत्रफल 1120 वर्ग फुट से 1870 वर्ग फुट के मध्य होगा।
इस परियोजना को भूकंपरोधी संरचना प्रमाणन प्राप्त है। यहाँ पर 24 घंटे तीन श्रेणी हाईटेक सुरक्षा वीडियो डोर फोन के साथ, विस्तृत ड्अल लैवल पार्किंग क्षेत्र, टॉवर के प्रवेश द्वार पर आगंतुको के लिए एक बड़ा बरामदा, हर फ्लोर पर एक निजी लॉबी, मॉड्यूलर किचन, सभी बैडरूम में वार्डरोब, टैक्स्चर्ड पेंट, वॉल पेपर और हर फ्लोर लैवल पर गारबेज शूट रूम की सुविधा होगी। इनकी कीमत 3300 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी।
यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगी सोलिटेरियन सिटी
रियल एस्टेट कंपनी सोलिटेयर ग्रुप (ली सोलिटेरियन) ने यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित आवासीय परियोजना सोलिटेरियन सिटी को लॉन्च कर दिया है। यह परियोजना 16.54 एकड़ में फैली हुई है। इसके अतिरिक्त परियोजना में 8.1 एकड़ मास्टर ग्रीन एरिया होगा। यह परियोजना फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक से मात्र 309 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसमें 2, 3, 4 बीएचके अपार्टमेंट, विला, कॉटेज एवं आइकोनिक टॉवर होंगे। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएँ जैसे स्काई क्लब, स्काई जिम और निजी पूल आदि उपलब्ध होंगे।
इस परियोजना में दो आइकॉनिक टॉवरों में 3,850 रुपये प्रति वर्ग फुट के बेसिक सेल्स प्राइस पर उपलब्ध होंगे तथा शेष 11 टॉवरों में इनकी कीमत 3,350 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरजीत सिंह साहनी का कहना है कि साल 2017 के अंत तक सोलिटेरियन सिटी की डिलीवरी दे दी जायेगी। कंपनी ने फिल्मी सितारे जॉन अब्राहम को अपना ब्राण्ड एम्बैस्डर बनाया है।
(निवेश मंथन, मई 2014)