बजाज ऑटो ने डिस्कवर ब्रांड के तहत नया मॉडल बाजार में उतारा है।
कंपनी की डिस्कवर 125 मोटरसाइकिल में 4-वॉल्व डीटीएस आई-इंजन लगा है। इसकी खासियतों की बात करें तो, इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन, 5 स्पीड गियर बॉक्स, पेटल डिस्क ब्रेक और फ्लिकर-फ्री डीसी हेडलैंप लगाये गये हैं। मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी दी गयी है। डिस्कवर 125टी को इलेक्ट्रॉन नीले, लाल, मैजेंटा, हरे, सिल्वर नीले और सिल्वर गोल्ड इन चार रंगों में पेश किया गया है। मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 49,075 रुपये रखी गयी है।
निसान ने डटसन गो कार भारत में उतारी
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स ने डटसन ब्रांड के तहत नयी कार पेश की है। कंपनी ने हैचबैक श्रेणी में डटसन गो कार को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने कार को तीन रूपों में पेश किया है। कार को 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है। इस पाँच सीटर हैचैबक में मोबाइल डॉक सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 3.12 लाख रुपये से 3.70 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।
एलजी : जी2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारा
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने बाजार में एलजी जी2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन उतारा है। एलजी जी2 में 5.2 इंच का डिस्प्ले है। यह मोबाइल 4.2 जेलीबीन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.26 गीगाहर्टज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 2.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। स्मार्टफोन में 4जी सपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 16 जीबी और 32 जीबी में पेश किया है। जी2 16जीबी की कीमत 46,000 रुपये और जी2 32जीबी की कीमत 49,000 रुपये रखी गयी है।
पियाजियो : वेस्पा एस स्कूटर बाजार में पेश
इटली की ऑटो निर्माता कंपनी पियाजियो ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर उतारा है। कंपनी ने बाजार में अपना तीसरा स्कूटर वेस्पा एस पेश किया है। वेस्पा एस में 125 सीसी 3 वॉल्व इंजन लगा है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं। इसे काले, नारंगी, लाल और सफेद इन चार रंगों में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि घरेलू बाजार में प्रवेश के बाद पियाजियो अब तक 70,000 वेस्पा स्कूटर बेच चुकी है। गौरतलब है कि कंपनी भारत में इससे पहले वेस्पा एलएक्स और वेस्पा वीएक्स स्कूटर भी उतार चुकी है। वेस्पा एस की शुरुआती कीमत 76,495 रुपये रखी गयी है।
ह्युंदै ने पेश की एक्सेंट कार
ह्युंदै मोटर इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में नया मॉडल बाजार में पेश किया है। कंपनी ने एक्सेंट कार को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों रूपों में उतारा है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.1 लीटर डीजल इंजन लगा है। खबर है कि ह्युंदै की इस नयी कार का मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज से होगा। पेट्रोल कार की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये से 6.47 लाख रुपये के बीच रखी गयी है, जबकि डीजल कार 5.56 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये तक की है।
(निवेश मंथन, अप्रैल 2014)