गुडग़ाँव में रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया ने एम3एम कॉस्मो प्लस के नाम से नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
यह प्रोजेक्ट गुडग़ाँव के सेक्टर 66 में स्थित है। कंपनी का कहना है कि कॉस्मो प्लस में हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़ी सभी सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। जैसे कॉस्मो प्लस में डॉक्टर के चैंबर, पैथोलॉजिकल लैब और फार्मेसी इत्यादि। कंपनी इस प्रोजेक्ट में मेडिकल सुइट बुक करने वाले ग्राहकों को विशेष वरीयता कार्ड, छूट और मेंबरशिप के फायदे का ऑफर दे रही है। मेडिकल सुइट बुक करने के लिए ग्राहक को कम से कम 50 लाख रुपये का खर्च करने होंगे। सबसे पहले ग्राहक को पाँच लाख रुपये जमा करने होंगे। उसके बाद शेष राशि का 50% अगले साल चुकाना होगा और शेष राशि मेडिकल सुइट के मिलने के समय देनी होगी।
नोएडा : 1073 लोगों को मिला नया आशियाना
नोएडा में 1073 लोगों को नया आशियाना मिल गया। नोएडा प्राधिकरण की ओर से लेफ्टआउट योजना के तहत 1073 फ्लैट्स का ड्रॉ निकाल दिया गया है। इस योजना के लिए लगभग 17,800 आवेदन आये थे। प्राधिकरण इस ड्रॉ में सफल रहे लोगों का आवंटन पत्र डाक से भेजेगा। सफल आवंटियों को एक महीने के अंदर कीमत की 20% राशि जमा करनी होगी।
गौरतलब है कि नोएडा अथॉरिटी ने 8 साल बाद पहली बार लेफ्टआउट फ्लैटों की स्कीम 1 जनवरी 2014 को लॉन्च की थी। इसमें 1073 फ्लैट थे। इसमें श्रमिक कुंज के 634, ईडब्लूएस के 199, एलआईजी के 152, एमआईजी के 42, एचआईजी के 46 फ्लैट शामिल थे। इनमें 50% आरक्षित श्रेणी के थे।
सुपरटेक ने दक्षिण भारत में रखा कदम
रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक ने दक्षिण भारत में अपनी पहली परियोजना शुरू की है। सुपरटेक ने बेंगलूरू में अपनी पहली आवासीय परियोजना मिकासा लॉन्च की है। मिकासा एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अंग्रेजी में अर्थ है माई होम यानी मेरा घर। मिकासा पूरी तरह से एक स्पेनिश वास्तु शैली की आधारित परियोजना होगी। मिकासा में 1100 वर्गफुट से 1735 वर्गफुट के बीच इकाई क्षेत्र में 2 और 3 बीएचके विकल्पों में अपार्टमेंट उपलब्ध होंगे। ये अपार्टमेंट्स स्पेनिश भव्यता के मुताबिक तैयार किये जायेंगे। इस शानदार परियोजना के जरिये पहले चरण में लगभग 200 आवासीय यूनिट उपलब्ध होंगे जो दूसरे चरण में बढ़ कर 1000 यूनिट तक हो जायेंगे। इस परियोजना में स्विमिंग पुल, क्लब हाउस, जिम, पूल टेबल, टेबल टेनिस एरिना जैसी विभिन्न तरह की हाईटेक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इस परियोजना के कैंपस में हरे-भरे लॉन, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, पार्किंग सुविधा, वाई-फाई कनेक्टिविटी और सीसीटीवी सर्विलांस जैसी सुविधाएँ होंगी।
गृहप्रवेश : दूसरे चरण की शुरुआत
रियल एस्टेट डेवलपर गृहप्रवेश बिल्डटेक ने नोएडा के सेक्टर 77 स्थित अपनी आवासीय परियोजना का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसको प्रोत्साहन देने के लिए कंपनी ने विशेष नकद छूट और सोने के सिक्कों जैसी विशेष उपहार योजनाओं का ऐलान किया है। यह विशेष योजना बिहार और झारखंड के निवासियों के लिए है। यह परियोजना पाँच एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है। एनसीआर के अलावा गृहप्रवेश बिल्डटेक की महाराष्ट्र के मुंबई, पनवेल, पुणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नागपुर और उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में कई परियोजनाएँ हैं।
आशियाना की नयी परियोजना
आशियाना हाउसिंग ने पश्चिम गुजरात के हालोल में आशियाना नवरंग के नाम से नयी आवासीय परियोजना पेश की है। इस परियोजना का क्षेत्रफल 10.76 एकड़ है और इसमें 512 यूनिटों का निर्माँण किया जायेगा। इसमें भूतल के अलावा केवल तीन तल होंगे और यह 1215 वर्ग फुट से 1470 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनेंगे। कंपनी ने 2 बीएचके के फ्लैट की कीमत 20.96 लाख रुपये और 3 बीएचके के फ्लैट की कीमत 25.87 लाख रुपये तय की है। इस परियोजना में क्लब, स्विमिंग पुल, जॉगिंग पार्क, बागीचा, खेलकूद के लिए जगह और स्केटिंग की सुविधा होगी।
(निवेश मंथन, मार्च 2014)