सोनी ने एक्सपीरिया श्रेणी में नया स्मार्टफोन पेश किया है।
कंपनी के एक्सपीरिया जेड 1 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में 4.3 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन डिसप्ले लगा है। यह एंड्रॉयड के 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 2.7 एमपी ऑटोफोकस रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, 3जी, 4जी औऱ माइक्रोयूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गयी है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि यह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। फरवरी माह के मध्य में यह स्मार्टफोन यूनाइटेड किंगडम और कई यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालाँकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
जेएलआर : जगुआर एक्सएफ पेट्रोल वर्जन बाजार में
जगुआर लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में नयी कार पेश की है। कंपनी ने भारत में जगुआर एक्सएफ को पेट्रोल वेरिएंट में उतारा है। कंपनी ने पहली बार भारत में जगुआर एक्सएफ को दो लीटर पेट्रोल वेरिएंट में उतारी है। इसे लग्जरी स्टाईल व डिजाइनिंग के साथ पेश किया गया है। कार में रियर-व्यू कैमरा, सन रूफ और नैविगेशन जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। कंपनी की यह कार देश भर के 17 राज्यों के 19 शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 48.3 लाख रुपये रखी गयी है।
लावा ने पेश किया आइरिस 405+ स्मार्टफोन
लावा इंटरनेशनल ने नया स्मार्टफोन पेश किया है। लावा आइरिस 405+ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 0.3 एमपी की फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 42 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 802, जीपीआरएस, एज, जीपीएस/एजीपीएस और 3जी की सुविधा दी गयी है। इसमें फेसबुक, एनडीटीवी, सबवे सर्फर, टेंप रन 2, व्हाट्सअप, बुकमाईशॉप और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे ऐप्स पहले से मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है।
मर्सिडीज बेंज ने उतारी एस क्लास कार
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एस क्लास में नयी सेडान कार भारतीय बाजार में उतारी है। इसमें 7जी-ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ 4.7 लीटर का वी8 इंजन लगा है। कार में 1,560 वॉट के 24-स्पीकर ऑडियो सैट के साथ इंटीरियर को आकर्षक लुक दिया गया है। इस कार में दो टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ, वाईफाइ हॉटस्पॉट दिये गये हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.57 करोड़ रुपये रखी गयी है।
टाटा मोटर्स : नैनो कार नये रूप में पेश
टाटा मोटर्स ने नैनो कार को नये वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने नैनो ट्विस्ट को पुरानी नैनो के एलएक्स वर्जन के बजाय एक्सटी वर्जन में उतारा है। नैनो ट्विस्ट में पावर स्टीयरिंग लगा है, जो इससे पहले के मॉडलों में नहीं था। इसमें 0.6 लीटर इंजन और 4-स्पीड मैन्यूल ट्रांसमिशन लगा है। कार को आकर्षक नये रंग और बढिय़ा इंटीरियर के साथ पेश किया गया है। नैनो ट्विस्ट में रिमोट कीलेस एंट्री, ट्विन ग्लव बॉक्स और ब्लूटूथ के साथ फोर-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसी विशेषताएँ दी गयी हैं। इसे सफेद, गोल्डन, नारंगी, सिल्वर, नीले रंगों के साथ नये बैंगनी रंग में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.36 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, फरवरी 2014)