रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक ने नोएडा के सेक्टर-118 में आवासीय परियोजना ‘द रोमानो’ की घोषणा की है।
इसमें 17.5 एकड़ में बनने वाले 1800 फ्लैटों को रोम के प्राचीन वास्तुशिल्प और आधुनिक लग्जरी के मिश्रण से निर्मित किया जायेगा।
इसमें 18 टावर होंगे, जिनमें पूरी तरह 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट होंगे। यह 1020 वर्ग फुट से 2170 वर्ग फुट में निर्मित होंगे। इनकी कीमत 4350 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी। सुपरटेक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. अरोड़ा का कहना है कि कंपनी आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण के लिए समर्पित है। इस परियोजना में फ्लैटों की कीमत 39.93 लाख रुपये से आरंभ हो रही है।
ग्रेटर नोएडा में वर्धमान एस्टेट
वर्धमान एस्टेट ऐंड डेवलपर ने ग्रेटर नोएडा में वैदिक शूट्स के नाम से नयी परियोजना शुरू की है। यह ग्रेटर नोएडा के प्लॉट नंबर 12, नॉलेज पार्क 3, समीप परी चौक स्थित है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण किया जायेगा। यह परियोजना अकेले व्यक्तियों, नवविवाहितों, कारोबारी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है। इसमें 550 वर्ग फुट के 250 घर निर्मित किये जायेंगे।
एयरविल समूह की इंटेलिसिटी
एयरविल समूह ने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में इंटेलिसिटी के नाम से व्यवसायिक केंद्र की परियोजना शुरू की है। इस परियोजना का क्षेत्रफल 25 एकड़ है। यह परियोजना स्पोट्र्स सिटी के पास होने के साथ ही मुख्य ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक्सप्रेस-वे समीप स्थित है। इसमें पाँच सितारा होटल, सर्विस स्टूडियो, विश्वस्तरीय मॉल, कॉर्पोरेट ऑफिस मल्टीप्लेक्स, एम्यूजमेंट पार्क, मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट, बैंक, एटीएम, क्लब और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएँ होंगी। यहाँ प्रीमियम ऑफिस, व्यक्तिगत ऑफिस, वर्चुअल ऑफिस, स्टूडियो अपार्टमेंट और खुदरा दुकानों का निर्माण होगा। इसमें स्टूडियो अपार्टमेंट 550 वर्ग फुट के होंगे, जबकि व्यक्तिगत ऑफिस 750 वर्ग फुट से 1000 वर्ग फुट तक के होंगे।
रुद्र बिल्डवेल का पावो रियल
रियल एस्टेट कंपनी रुद्र बिल्डवेल गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पावो रियल के नाम से नयी आवासीय परियोजना शुरू करने वाली है। पीकॉक थीम वाली यह परियोजना 7.5 एकड़ में निर्मित की जायेगी। इसमें 2 एकड़ भूमि पर खेल का मैदान होगा। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 930 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा। इनमें 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके और पेंट हाउस के विकल्प होंगे। इस परियोजना में क्लब, एंट्रेंस लाउंज, जिम्नेजियम, रेस्टोरेंट, बार, मल्टीपर्पस हॉल, इंडोर गेम्स, स्क्वैश कोर्ट, स्पा, स्विमिंग पूल और योग की सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी। कंपनी के अनुसार यह परियोजना मार्च 2014 में शुरू होगी और साल 2018 में ग्राहकों को फ्लैट सौंप दिये जायेंगे।
(निवेश मंथन, फरवरी 2014)