नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है।
कंपनी के अब तक के सबसे महँगे स्मार्टफोन लूमिया 1520 में 6 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 2.2 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी और ऑप्टिकल इमेज के साथ 20 एमपी का प्योरव्यू कैमरा लगा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाइ-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एनएफसी की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 46,999 रुपये रखी गयी है।
सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 2 स्मार्टफोन
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी के गैलेक्सी एस डुओस 2 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गैलेक्सी एस डुओस में 1.2 गीगाहट्र्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर, 768 एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। इसमें चैटऑन, फेसबुक, जीमेल, न्यूजहंट जैसे ढेरों ऐप्स की सुविधा भी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऐज, जीपीआरआस और 3जी की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है।
गूगल : सैमसंग क्रोमबुक भारत में पेश
गूगल ने भारत में सैमसंग क्रोमबुक पेश कर दिया है। यह क्रोमबुक बहुत ही हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है। जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बजाय गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सैमसंग क्रोमबुक में 11.6 इंच का डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.7 गीगाहट्र्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ड्राइव की सुविधा दी गयी है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती कीमत 26,990 रुपये रखी गयी है।
ऐप्पल ने बाजार में उतारा आईपैड एयर टैबलेट
ऐप्पल ने आईपैड का नया मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी का 16 जीबी वाई-फाई आईपैड एयर आईओएस 7 ऑपरेटिंग . सिस्टम पर चलता है। कंपनी का दावा है कि आईपैड एयर अब तक का सबसे पतला और हल्का टैबलेट है। इसमें रेटिन डिस्प्ले के साथ 9.7 इंच की एलईडी बैकलिट मल्टीटच स्क्रीन लगी है। आईपैड एयर में एम7 को-प्रोसेसर के साथ ए7 चिप लगी है। यह 7.5 एमएम पतला और इसका वजन 469 ग्राम है। इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। आईपैड एयर के 16 जीबी वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 28,900 रुपये रखी गयी है।
मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में उतारी स्पोट्र्स कार
मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में नयी स्पोट्र्स कार पेश की है। कंपनी ने 2 सीटों वाली एसएलके 55 एएमजी कार को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया है। इसमें 5.5 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन लगा है। यह सेवेन-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रति लीटर 11.9 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, जनवरी 2014)