ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है।
कंपनी का क्यू 5 स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 3.1 इंच की अमोल्ड टचस्क्रीन लगी हुई है। 1.5 गीगाहट्र्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 2 जीबी रैम, 1.5 गीगाहट्र्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में ब्लैकबेरी हब और इंटरफेस जैसी कई नयी सुविधाएँ भी दी गयी हैं। इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है।
पियाजियो : सबसे महँगा स्कूटर वेस्पा वीएक्स बाजार में पेश
इटली की ऑटो निर्माता कंपनी पियाजियो ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर उतारा है। कंपनी ने इस बाजार में अब तक का सबसे महँगा स्कूटर वेस्पा वीएक्स पेश किया है। गौरतलब है कि कंपनी भारत में इससे पहले वेस्पा एलएक्स स्कूटर को भी उतार चुकी है। वेस्पा वीएक्स में 125सीसी इंजन लगा है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसी कई बेहतरीन खूबियाँ हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा चलने की क्षमता रखता है। इसकी कीमत 71,380 रुपये है।
बजाज ऑटो : डिस्कवर 125टी बाजार में पेश
बजाज ऑटो ने डिस्कवर ब्रांड के तहत नया मॉडल बाजार में पेश किया है। कंपनी की डिस्कवर 125टी मोटरसाइकिल में 4-वॉल्व डीटीएस आई-इंजन लगा है। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन, पेटल डिस्क ब्रेक और फ्लिकर-फ्री डीसी हेडलैंप लगाये गये हैं। मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी दी गयी है। डिस्कवर 125टी को दो वैरिएंट और चार रंगों में पेश किया गया है। डिस्क ब्रेक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 54,022 रुपये, जबकि ड्रम वर्जन की कीमत 57,070 रुपये रखी गयी है।
निसान : डटसन गो कार बाजार में
जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने डटसन ब्रांड के तहत नयी कार पेश की है। कंपनी ने हैचबैक श्रेणी में डटसन गो कार को पेश किया है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इस पाँच सीटर हैचैबक में मोबाइल डॉक सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है। गौरतलब है कि भारतीय बाजार में यह कार अगले वर्ष तक ही उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसपास बतायी जा रही है।
ऑडी ने भारत में उतारी आरएस 5 कूपे कार
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में नयी कार पेश की है। कंपनी की आरएस 5 कूपे कार में 4.2 लीटर का एफएसआई वी8 इंजन लगा हुआ है। इसमें 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा है। कंपनी ने बाकी कूपे कारों की तुलना में इसमें काफी बदलाव किये हैं। कार को पूरी तरह से स्पोर्टी रूपरंग दिया गया है। इसमें बाई-जेनेन प्लस हेडलैंप्स, डीआरएल एलईडी लाईट्स, ऑयल प्रेशर गॉज, पावर ऐडजेस्टेबल स्पोर्टी सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम लगा हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 95.28 लाख रुपये है।
माइक्रोमैक्स का कैनवास 4 स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। माइक्रोमैक्स कैनवास 4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा, 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में %ब्लो-टू-अनब्लॉक’ तकनीक की सुविधा भी दी गयी है। इस स्मार्टफोन में एंटी-थेफ्ट ट्रैकर, बैक-अप और एंटी-वायरस जैसी सुविधाओं के जरिये सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया हैं। इसमें एक ही समय में कई वीडियो देखे जा सकते हैं। साथ ही वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी भी मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, अगस्त 2013)