सिक्का समूह ने नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर 98 में द डाउनटाउन के साथ रिहायशी रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश किया है।
इस परियोजना में उच्चस्तरीय रिटेल स्थान, आधुनिक कॉर्पोरेट सुइट, ब्रांडेड आवास और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की ओर से प्रबंधित आलीशान पाँच सितारा होटल बनाये जायेंगे। सिक्का द डाउनटाउन नोएडा परियोजना 12,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी, जिसमें सामने गोल्फ कोर्स दिखेगा और भरपूर हरियाली सुनिश्चित करते हुए केवल 30% भूमि पर निर्माण होगा। आलीशान होटल जैसे कमरों की चाह रखने वाले शहरी युवाओं को लक्ष्य बना कर ब्रांडेड आवास 1, 2 और 3 बेडरूम में उपलब्ध होंगे।
प्रीमिया ग्रुप की कॉर्पोरेट सिटी का भूमि पूजन
प्रीमिया ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में स्थित वाणिज्यिक परियोजना कॉर्पोरेट सिटी के सॉफ्ट लांच की घोषणा की है। प्रीमिया ग्रुप ने इस परियोजना की शुरुआत भूमि पूजन से की है। इस परियोजना में पाँचसितारा होटल, कॉर्पोरेट ऑफिस, सर्विस स्टूडियो, रिटेल मॉल, गोल्फ कोर्स, एम्युजमेंट पार्क, थीम बेस रेस्टोरेंट, कल्चरल फूड कोर्ट, क्लब इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इस परियोजना की विशेषताओं में एक्सप्रेस-वे पर घूमते हुए थ्री-साइड पैनोरमिक व्यू शामिल है। इस परियोजना में प्राकृतिक सौंदर्य का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस परियोजना में कॉर्पोरेट टॉवरों में विभिन्न प्रकार के दफ्तरों के लिए एक्सक्लूसिव लॉबी, कॉन्फ्रेंस रूम, थीम रेस्टोरेंट, बैंक और एटीएम, कॉफी शॉप, स्पा, इंटरनेशनल जिम, बार, मल्टीप्लेक्स और बिजनेस सेंटर इत्यादि होंगे। इस परियोजना में बच्चों के लिए किड जोन और क्रेच की भी व्यवस्था होगी।
अनिल कुमार शर्मा ‘रियल एस्टेट टायकून इंडिया’ से सम्मानित
आम्रपाली समूह के सीएमडी और क्रेडाई-एनसीआर के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार शर्मा को हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित एक समारोह में ‘रियल एस्टेट टायकून इंडिया’ का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार ब्रिटेन की ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मंत्री बैरोनेस संदीप वर्मा ने ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 19 जुलाई को दिया। भारत ब्रिटेन साझेदारी समारोह के इस आयोजन में लॉर्ड स्वराज पॉल, लॉर्ड डोलर पोपट, लॉर्ड अहमद, लॉर्ड मो. शेख और लॉर्ड दिलजीत राणा के साथ-साथ ब्रिटेन में भारत के उप-उच्चायुक्त डॉ. वारिंदर पॉल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एनआरआई इंस्टीट्यूट ने भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में मजबूती लाने के उद्देश्य से ‘भारत-ब्रिटेन भागीदारी प्रीतिभोज’ के तहत एक सम्मेलन का आयोजन किया।
हरियाणा में सस्ते घरों का सपना होगा साकार
हरियाणा सरकार ने ‘अफोर्डबल हाउसिंग पॉलिसी 2013’ को मंजूरी दे दी है। इसके तरह हुडा के सेक्टरों में 5 से 10 एकड़ तक की विशेष ग्रुप हाउसिंग योजना बनायी जायेगी। राज्य सरकार के इस कदम से अब आम लोगों में गुडग़ाँव, फरीदाबाद और पँचकूला जैसे शहरों में अपना घर होने का सपना होने की उम्मीद जाग गयी है। गुडग़ाँव, फरीदाबाद और पँचकूला शहर में 28 वर्ग मीटर का फ्लैट 4,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से मिलेगा, यानी एक कमरे के फ्लैट की कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी। इन शहरों में 60 वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत करीब 25 लाख रुपये होगी। इसी प्रकार सोनीपत, पानीपत, करनाल, धारूहेड़ा, बहादुरगढ़ और सोहना जैसे शहरों में 28 वर्ग मीटर तक के फ्लैट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक और 60 वर्ग मीटर तक के फ्लैट की कीमत करीब 23 लाख रुपये होगी। राज्य के बाकी शहरों में 28 वर्ग मीटर तक के फ्लैट की कीमत करीब 9 लाख रुपये और 60 वर्ग मीटर तक के फ्लैट की कीमत करीब 19 लाख रुपये होगी।
इस योजना के तहत लोग एक से अधिक शहरों में आवेदन तो कर सकते हैं, लेकिन एक ही जगह पर फ्लैट मिलेगा। अगर दो जगहों पर ड्रा में फ्लैट निकल भी जायें, तो उनमें से एक वापस करना होगा। फ्लैट की कुल कीमत का 5% आवेदन फार्म के साथ ही जमा करवाना होगा।
(निवेश मंथन, अगस्त 2013)