सोनी इंडिया ने एक्सपीरिया श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड भारतीय बाजार में उतार दिया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, एस 4 क्वैड-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सेल का साइबर-शॉट रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा और 4जी की सुविधा दी गयी है। इसमें 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है। इसमें ब्लूटूथ 4.9, एनएफसी और वाई-फाई सुविधा भी दी गयी है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्मार्टफोन है, यानी पानी और धूल से इस स्मार्टफोन को कोई खतरा नहीं होगा। इसकी कीमत 38,990 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को दिल्ली में एक कार्यक्रम में सोनी इंडिया की ब्रांड एंबैस्डर और अभिनेत्री कटरीना कैफ ने पेश किया। इस मौके पर सोनी मोबाइल कम्युनिकेशंस के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड डेनिस वैन शी और सोनी इंडिया के एमडी केनिचिरो हीबी मौजूद थे।
ब्लैकबेरी जेड10 स्मार्टफोन भारत में लांच
कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में नया स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी के ब्लैकबेरी जेड10 स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहट्र्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 एमपी एचडी फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वाई-फाई, 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एनएफसी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। यह स्मार्टफोन तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, पंजाबी, गुजराती और बंगाली जैसी आठ भारतीय भाषाओं में काम करता है। ब्लैकबेरी जेड10 को पिछले महीने यूके, कनाडा, यूएई और अमेरिका में पेश किया गया था। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,490 रुपये रखी गयी है।
बीएमडब्लू इंडिया : एक्स1 कार भारत में लांच
बीएमडब्लू ने भारत में एसयूवी श्रेणी में नयी कार पेश की है। कंपनी ने एक्स1 2013 कार को तीन अवतारों में उतारा है। इस एसयूवी कार को डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। कार को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें सामने के ग्रिल, हेडलैंप-फॉगलैंप के साथ-साथ एलईडी लाइटों को एक नया रूपरंग दिया है। कार की आंतरिक सजावट को भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक बॉक्स के साथ 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है। कार को ऑडी क्यू3 और वोल्वो की वी40 जैसी कारों को टक्कर देने के इरादे से उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27.9 लाख रुपये रखी गयी है।
माइक्रोमैक्स का ए89 निंजा स्मार्टफोन लांच
माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी ने निंजा श्रेणी में माइक्रोमैक्स ए89 निंजा स्मार्टफोन को लांच किया है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4.0 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4 इंच की मल्टीटच स्क्रीन के साथ 1 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर लगा है। इसमें 3.2 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ 512 एमबी रैम, 2 जीबी रोम और 2 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 5899 रुपये रखी गयी है।
पेन्टा का सस्ता टैबलेट बाजार में
पैंटल टेक्नोलॉजीज ने एक नया टैबलेट टी-पैड डब्लूएस707सी भारतीय बाजार में उतारा है। सात इंच के पिक्सेल डिस्प्ले वाला यह पेन्टा टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 1 गीगाहट्र्ज कॉर्टेक्स, ए9 सिंगल-कोर प्रोसेसर, माली 400जीपीयू और 1 जीबी रैम लगी है। यह टैबलेट ड्यूल-विंडोज को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में 8 जीबी की इन-बिल्ट मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 एमपी रियर कैमरा और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। पेन्टा टैबलेट एवीवन, एच-264, डीआईवीएक्स, एक्सवीआईडी, आरएम, आरएमवीबी), एमकेवी जैसे ढेरों फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, मार्च 2013)