मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल सेडान कार डिजायर का एक छोटा संस्करण लांच कर दिया है। डिजायर का नया मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है, इस वजह से इस पर 10% एक्साइज ड्यूटी कम लगेगी।
नयी डिजायर का पेट्रोल संस्करण 1200 सीसी के इंजन से युक्त है, जबकि डीजल संस्करण में 1300 सीसी का इंजन लगा है। पेट्रोल संस्करण में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नया मॉडल पुराने के मुकाबले 25,000 रुपये से 30,000 रुपये तक सस्ता है। कंपनी ने नयी डिजायर के पेट्रोल इंजन संस्करण की कीमत 4.79 लाख रुपये से 6.54 लाख रुपये के बीच रखी है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 5.80 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है। पहले से मौजूद डिजायर की कीमत 4.94 लाख रुपये से 7.29 लाख रुपये के बीच है।
रेनो इंडिया की सस्ती एसयूवी ‘डस्टर’ पेश
ऑटो एक्सपो में रेनो इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी ‘डस्टर’ को पेश किया। रेनो के बेड़े में ‘डस्टर’ सबसे सस्ती एसयूवी है। जैसा कि नाम से पता चलता है इसे खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कच्ची और रेतीली रास्तों पर भी एडवेंचर करना चाहते हैं। डस्टर में 105 बीएचपी पावर देने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा। यही इंजन रेनो की सेडान कार फ्लूएंस में भी है। कंपनी ‘डस्टर’ को चेन्नई के प्लांट में बनायेगी और ये मई तक बाजार में आ जायेगी।
बजाज ऑटो की स्पोट्र्स बाइक ड्यूक 200
देश की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी नयी स्पोट्र्स बाइक ड्यूक 200 लांच की है। कंपनी ने यह बाइक अपनी आस्ट्रियन सहयोगी केटीएम के पोर्टफोलियो से पेश की। बाइक की दिल्ली में एक्सशो-रूम कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गयी है। ड्यूक 200 की इंजन क्षमता 200 सीसी की है। बजाज ऑटो ड्यूक को अपनी 32 प्रोबाइकिंग शोरूम के जरिये बेचेगी जिन्हें केटीएम आउटलेट में बदल दिया गया है। इसके अतिरिक्त, केटीएम बाइक की सर्विस के लिए 40 सर्विस सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे। भारत में केटीएम की प्रतिवर्ष एक मोटरसाइकिल लांच की जायेगी।
हीरो मोटोकॉर्प की हाइब्रिड कांसेप्ट स्कूटर ‘लीप’
देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 11वें ऑटो एक्सपो के दौरान देश का पहला हाइब्रिड कांसेप्ट स्कूटर ‘लीप’ पेश किया। इसकी खासियत यह है कि यह पेट्रोल और बैटरी दोनों पर चलेगा। यही वजह है कि इसमें कम माइलेज और चार्जिंग की समस्या जैसी दोनों ही खामियां नहीं होगी। अब तक भारतीय बाजार में कोई भी हाइब्रिड स्कूटर नहीं आया। ‘लीप’ का निर्माण देश में पर्यावरण मित्र दोपहिया वाहन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रमुख कदम है। कंपनी का कहना है कि यह कांसेप्ट स्कूटर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के अनुसार उत्पादों के निर्माण में हमारी क्षमता को प्रदर्शित करता है। अब देखना यह है कि कंपनी कब तक इस कांसेप्ट स्कूटर को भारतीय बाजार के लिए व्यवसायिक तौर पर लांच करती है।
सैमसंग का नया गैलेक्सी टैब
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एड्रॉयड हनीकॉम्ब 3.2 प्लेटफार्म पर बना गैलेक्सीटैब 620 लांच किया है। 1.2 गीगाहटर्ज के डुयल कोर प्रोसेसर से युक्त इस टैबलेट की कीमत 30,250 रुपये है। कंपनी का कहना है कि इसकी खासियत दमदार प्रोसेसर, नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टाइलिश डिजाइन और इंटेलिजेंट वैल्यू ऐडेड एप्लीकेशन है। यह टैबलेट वजन में हल्का भी है। एचएसपीए प्लस टेक्नोलॉजी से युक्त होने के कारण इसको आप हर सेकेंड 21 मेगाबाइट की डाटा स्पीड पर फिल्म और गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
एसर ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप
ताइवान की कंपनी एसर ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप पेश किया है। एसर एस्पायर 5 यानी एस 5 लैपटॉप का स्क्रीन 34 सेमी है और वजन 1.35 किलोग्राम से भी कम है। हालाँकि कंपनी ने अभी इससी कीमतों के बारे कुछ नहीं बताया है। कंपनी का कहना है कि वह एस 5 मॉडल का निर्यात इस साल की दूसरी तिमाही से शुरू करेगी।
(निवेश मंथन, फरवरी 2012)