आपके सवाल, पी.एन. विजय के जवाब
मैं ऑर्किड केमिकल्स के शेयर में फंस गयी हूँ। यह बुनियादी रूप से कैसा शेयर है।- आँचल मिश्र (ईमेल)
- ऑर्किड केमिकल्स के शेयर भाव में काफी गिरावट आयी है। दरअसल बाजार को यह डर है कि इसके प्रमोटरों ने अपने जो शेयर गिरवी रखे हैं, उन्हें बेचा जा सकता है। साथ ही कंपनी के एफसीसीबी की अवधि पूरी होने का समय करीब है। एफसीसीबी में निवेश करने वाले जब अपने पैसे वापस मांगेंगे, उस समय कंपनी को नकदी की कमी का दबाव झेलना पड़ सकता है। हालाँकि बुनियादी रूप से कंपनी का कारोबारी मॉडल अच्छा है और कंपनी मुनाफे में चल रही है। इसलिए मेरी सलाह यह होगी कि आप फिलहाल इसमें अपना निवेश बनाये रखें।
मैंने 980 रुपये पर रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदा था। इतनी गिरावट के बाद क्या करना चाहिए? - किशोर कांत (ईमेल)
- रिलायंस के शेयर भाव में अब सुधार आ रहा है। कंपनी के साथ बीपी के सौदे को सरकार से मंजूरी मिल गयी है। साथ ही मुझे उम्मीद है कि गैस कारोबार में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार आना चाहिए। विदेशों में कंपनी चट्टानी (शेल) गैस के उत्पादन में बढ़त दिखा रही है। कंपनी के बाकी दो प्रमुख कारोबार ठीक चल रहे हैं। इसलिए आपको अपना निवेश बनाये रखना चाहिए। आप चाहें तो गिरावट की स्थिति में इस कंपनी के शेयरों में कुछ और खरीदारी कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर लगातार गिर रहा है। क्या इसे खरीदने चाहिए? - विवेक मौर्य, पटना
- एसबीआई 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया, क्योंकि इसकी संपत्तियों की गुणवत्ता पर बाजार में चिंता है। इसके मुनाफे में भी कमी आयी। स्थिति साफ होने के लिए दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार करें।
मैं शेयर बाजार में करीब पाँच लाख रुपये लगाना चाहता हूँ। अभी खरीदूँ या निचले स्तरों का इंतजार बेहतर होगा? किन शेयरों को चुनना अच्छा रहेगा? - गौरव ठक्कर, वडोदरा
- अभी आप अपनी इस पाँच लाख रुपये की पूँजी का करीब 50% हिस्सा बाजार में खरीदारी के लिए इस्तेमाल करें, बाकी नकदी बाद के लिए रखे रहें। मेरी सलाह होगी कि आप ऐक्सिस बैंक, एलएंडटी, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलआईसी हाउसिंग और आईटीसी में निवेश करें।
मैंने एचएसबीसी मिडकैप इक्विटी फंड - ग्रोथ में निवेश किया है, लेकिन मुझे इस निवेश पर घाटा हो रहा है। मुझे क्या करना चाहिए? -किरण गांगुली, कोलकाता
- अगर हम इस फंड की कसौटी (बेंचमार्क) यानी निफ्टी से तुलना करें तो यह फंड बीते तीन सालों से कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। अपने ढंग के दूसरे फंडों से भी यह कमजोर दिखता है। इस फंड की एनएवी में एक साल से भी ज्यादा समय से काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस फंड का ज्यादा निवेश बॉम्बे डाइंग, प्राइम फोकस, केआरबीएल, डायमंड पावर जैसे शेयरों में है। मेरी सलाह है कि आप इस फंड से अपना निवेश निकाल लें और वह रकम एचडीएफसी टॉप 200 फंड - ग्रोथ या एचडीएफसी इक्विटी फंड - ग्रोथ में लगायें।
मैंने एस्कॉट्र्स ग्रोथ प्लान - ग्रोथ और एस्कॉट्र्स लीडिंग सेक्टर्स फंड - ग्रोथ में करीब साल भर पहले निवेश किया था, लेकिन इन दोनों में नुकसान दिख रहा है। क्या मुझे फंड बदलना चाहिए? -सुमित चड्ढा, दिल्ली
- बीते तीन सालों से ये फंड निफ्टी की तुलना में और अपने ढंग के अन्य फंडों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालाँकि इन फंडों का उतार-चढ़ाव थोड़ा कम है। लेकिन ऐसा लगता है कि वांछित लाभ हासिल करने के लिए इन फंडों ने काफी जोखिम ले लिया है। वहीं ज्यादा जोखिम के बावजूद अच्छा लाभ हासिल नहीं कर पाने की वजह से स्टैंडर्ड डेविएशन भी ऊँचे स्तर पर है। इस फंड का ज्यादा निवेश स्पाइस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वोल्टास, सुजलॉन एनर्जी और पेंटालून रिटेल में है। मेरी सलाह है कि आप इससे निकल जायें।
मैंने करीब छह महीने पहले एसबीआई मैग्नम सेक्टर अंब्रेला फार्मा फंड - ग्रोथ में निवेश किया है। क्या इस निवेश को बनाये रखना अच्छा रहेगा? -मो. इकबाल, इंदौर
- गिरते बाजार के बावजूद इस फंड का प्रदर्शन औसत रूप से बेहतर रहा है, अगर आप इसकी तुलना निफ्टी से करें। पिछले तीन सालों की अवधि में इसका बीटा कम है, यानी इसमें बाजार की तुलना में कम उतार-चढ़ाव रहता है। इसका स्टैंडर्ड डेविएशन भी कम है, जो बताता है कि लाभ के मामले में यह कम उतार-चढ़ाव वाला फंड है। इस फंड का मुख्य निवेश डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, ल्युपिन, कैडिला हेल्थकेयर, टोरेंट पावर जैसे शेयरों में है। इसलिए यही सलाह है कि आप इस फंड में निवेश बनाये रखें।
पी. एन. विजय से अपने सवाल पूछने के लिए आप
ह्यड्ड2ड्डद्यञ्चह्यद्धड्डह्म्द्गद्वड्डठ्ठह्लद्धड्डठ्ठ.ष्शद्व पर हमें ईमेल करें या निवेश मंथन, 138-ई, पॉकेट 1, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली-110091 के पते पर पत्र भेजें।
(निवेश मंथन, सितंबर 2011)