हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) का चौथी तिमाही का साल-दर-साल 23.3% बढ़ा। जनवरी-मार्च 2011 की तिमाही में इसने 1141.95 करोड़ का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह मुनाफा 926.38 करोड़ रुपये था।
इस दौरान एचडीएफसी की कुल आमदनी 2,899.32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,784.86 करोड़ रुपये हो गयी है। इस तरह आमदनी में 30.5% की बढ़ोतरी हुई।
टाटा सिक्योरिटीज ने इन नतीजों के बाद 2011-12 में एचडीएफसी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) के अपने अनुमान को 7% बढ़ाया और इसे खरीदने की सलाह दी। इसका कहना है कि एचडीएफसी का लक्ष्य भाव 728 रुपये बनता है। इसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एचडीएफसी के मार्जिन ने सकारात्मक रूप से चौंकाया। मार्जिन पिछली तिमाही से 0.1% अंक (यानी 10 बेसिस अंक) सुधर कर 4.4% रहा। टाटा सिक्योरिटीज का अनुमान है कि 2011-12 में एचडीएफसी का मार्जिन लगभग 4.2% के आसपास मोटे तौर पर स्थिर रहेगा। संपत्ति के लिए कर्ज में बढ़त, एनआईएम, लागत और संपत्ति की गुणवत्ता यानी एनपीए का स्तर जैसे सभी मोर्चों पर एचडीएफसी का प्रदर्शन अच्छा बताते हुए टाटा सिक्योरिटीज ने इसे खरीद रेटिंग दी।
(निवेश मंथन, जुलाई 2011)