कारोबारी साल 2010-11 की चौथी तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,568 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,342 करोड़ रुपये था। इस तरह मुनाफे में 16.8% की बढ़ोतरी हुई।
स्टैंडअलोन तिमाही मुनाफा 44.4% बढ़ कर 1,452 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आमदनी जनवरी-मार्च 2010 के 16,212 करोड़ रुपये से 12.1% बढ़ कर इस तिमाही में 18,179 करोड़ रुपये हो गयी।
के आर चोकसी सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों को अपने अनुमानों के मुताबिक माना। इसने कहा कि ज्यादातर कामकाजी पैमानों पर बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और शुल्क से आय (फी इन्कम) दोनों मजबूत रही। साथ ही कर्ज पर घाटे का प्रावधान (प्रोविजनिंग) कम रहने से भी इस तिमाही की आय बेहतर दिखी।
मध्यम अवधि के लिहाज से के आर चोकसी सिक्योरिटीज का मानना है कि मुनाफे के साथ कामकाज में बढ़ोतरी, बैंक की शाखाओं की उत्पादकता और संपत्तियों यानी बैंक की ओर से दिये गये कर्ज की गुणवत्ता पर ध्यान देना बैंक के लिए सकारात्मक है। इसने 1,325 रुपये के लक्ष्य के साथ यह शेयर खरीदने की सलाह दी।
(निवेश मंथन, जुलाई 2011)