ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने दीवाली के मौके पर अगले एक साल के निवेश के लिए अपने पसंदीदा शेयर पेश किये हैं, जिनमें निवेश कर लाभ हासिल किया जा सकता है।
ऐक्सिस बैंक : लक्ष्य 630 रु.
ऐक्सिस बैंक के लिए कारोबारी वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है। फर्म का मानना है कि मध्यम अवधि में बैंक का आरओई 16-17% रहेगा। परिसंपत्तियों की गुणवत्ता पर निगाह बनी हुई है।
दीवान हाउसिंग : लक्ष्य 350 रु.
मध्यम और कम आय वर्ग के लोगों में घरों की माँग बढऩे के साथ दीवान हाउसिंग के शुद्ध लाभ (पीएटी) में अगले तीन सालों में 22% सालाना की औसत दर से वृद्धि होने का अनुमान है। पूँजी की कमतर लागत की वजह से यह एनआईएम को ठीक-ठाक स्तरों पर बनाये रख सकता है।
इक्विटास होल्डिंग्स : लक्ष्य 235 रु.
स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) शुरू करने के लिए जिन 10 एनबीएफसी को लाइसेंस मिला है, उनमें इक्विटास होल्डिंग्स भी शामिल है। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) लगभग 11% रहने की उम्मीद है।
अमारा राजा बैटरीज : लक्ष्य 1,218 रु.
इसने अपनी बाजार हिस्सेदारी साल 2009-10 के 25% से बढ़ा कर तकरीबन 35% कर ली है।
एशियन ग्रेनिटो : लक्ष्य 351 रु.
एंजेल ब्रोकिंग को उम्मीद है कि विट्रीफाइड उत्पादों की बिक्री पर ध्यान बढ़ाने से आने वाले दिनों में कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ेगा।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स : लक्ष्य 306 रु.
तीन साल की दिक्कतों के बाद साल 2015-16 में मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी के ईऐंडपी कारोबार की तस्वीर बदल गयी और इसने बीते साल लगभग 6% का एबिट मार्जिन दर्ज किया।
ब्लू स्टार : लक्ष्य 634 रु.
ब्लू स्टार चुनिंदा एयर-कंडिशनिंग कंपनियों में एक है। पिछली कई तिमाहियों से कंपनी का रूम एयर कंडिशनर (आरएसी) का कारोबार अपने उद्योग के मुकाबले लगभग 10% अंक तेज बढ़ रहा है। एंजेल ने इस शेयर को एकत्र करने की राय दी है।
मिर्जा इंटरनेशनल : लक्ष्य 113 रु.
फुटवियर कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल ने पिछले साल जेनेसिस फुटवियर को खरीदा था, जिसका मार्जिन इससे बेहतर है। इस विलय से कंपनी की क्षमता 54 लाख से बढ़ कर 64 लाख हो गयी है।
सियाराम सिल्क मिल्स : लक्ष्य 1,714 रु.
इस टेक्सटाइल कंपनी के पास मजबूत ब्रांडों की श्रृंखला है जो प्रीमियम श्रेणी के साथ-साथ आम लोगों की जरूरतें भी पूरी करते हैं। मौजूदा भाव पर सियाराम का शेयर सस्ते मूल्यांकन पर है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज : लक्ष्य 1,000 रु.
एंजेल ब्रोकिंग को उम्मीद है कि साल 2016-17 में कंपनी की आमदनी में 12-14% की बढ़ोतरी हो सकती है (कॉन्स्टैंट करेंसी में)। अमेरिकी डॉलर में कंपनी की आमदनी में इस दौरान 11.2% से 13.2% की वृद्धि हो सकती है।
इन्फोसिस : लक्ष्य 1,370 रु.
एंजेल ब्रोकिंग को उम्मीद है कि साल 2016-17 में इन्फोसिस की डॉलर आय में लगभग 9% की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी ने कारोबारी साल 2019-20 तक अपनी आमदनी बढ़ कर 20 अरब डॉलर पहुँचने की उम्मीद जाहिर की है।
जागरण प्रकाशन : लक्ष्य 225 रु.
रेडियो सिटी के अधिग्रहण से कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। तेजी से बढ़ रहे हिंदी बाजार में मजबूत उपस्थिति से जागरण प्रकाशन को अर्थव्यवस्था सुधरने का फायदा मिलेगा। ब्रोकिंग फर्म ने जागरण का शेयर एकत्र करने का परामर्श दिया है।
टीवी टुडे नेटवर्क : लक्ष्य 363 रु.
इसका हिंदी चैनल आज तक लगातार कई सालों से पहले स्थान पर काबिज है। अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे भी अब अपनी श्रेणी में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। एंजेल ब्रोकिंग ने टीवी टुडे नेटवर्क के शेयर को एकत्र करने की राय दी है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : लक्ष्य 1,414 रु.
एंजेल ब्रोकिंग ने इस शेयर को एकत्र करने की सलाह दी है।
महिंद्रा लाइफस्पेस : लक्ष्य 522 रु.
इस रियल एस्टेट कंपनी की 13 परियोजनाएँ चल रही हैं। एंजेल का मानना है कि क्षेत्र की अन्य कंपनियों के मुकाबले महिंद्रा लाइफस्पेस ने परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की अपनी क्षमता साबित की है। कंपनी के पास अभी चार शहरों में 1.1 करोड़ वर्ग फुट लैंड बैंक है।
नवकार : लक्ष्य 265 रु.
यह लॉजिस्टिक्स कंपनी अभी आक्रामक रूप से विस्तार में लगी है। यह जेएनपीटी पर अपनी क्षमता को 234% बढ़ा रही है। इसके अलावा यह वापी में आईसीडी लेकर आ रही है।
(निवेश मंथन, नवंबर 2016)