सुनील मिंगलानी, निदेशक, स्किलट्रैक कंसल्टेंसी
भारत के विकास के बारे में अति आत्मविश्वास, नेताओं/विश्लेषकों द्वारा
सुनील मिंगलानी, निदेशक, स्किलट्रैक कंसल्टेंसी
भारत के विकास के बारे में अति आत्मविश्वास, नेताओं/विश्लेषकों द्वारा भारत का वितंडा खड़ा करना मेरे हिसाब से भारतीय बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता है। ऊँची उम्मीदें अक्सर निचले परिणाम देती हैं। घरेलू माँग सबसे सकारात्मक बात है। मेरा मानना रहा है कि बाज़ार की यह चाल 5-10 साल की तेजी की शुरुआत नही है, बल्कि यह 2008 के बाद शुरू हुई गिरावट के समाप्त होने से पहले की आखिरी चाल है, जिसको पूरा करने के लिए निफ्टी को एक बार फिर से 6000 के स्तरों तक वापस जाना पड़ेगा।