जितेंद्र पांडा, एमडी और सीईओ, पीयरलेस सिक्योरिटीज
एफआईआई निवेश के प्रवाह पर निर्भरता, रुपये की कमजोरी,
जितेंद्र पांडा, एमडी और सीईओ, पीयरलेस सिक्योरिटीज
एफआईआई निवेश के प्रवाह पर निर्भरता, रुपये की कमजोरी, दिखावटी कॉरपोरेट गवर्नेंस और क्षेत्रीय स्तर पर राजनीतिक स्थिरता हमारे बाजार के लिए चिंता की बातें हैं। सुधारों में गति, शक्तिशाली भारत पर भरोसे में वृद्धि, बैंकिंग प्रणाली में सफाई और मजबूती, आगामी समय में मजबूत स्टार्टअप कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी आदि सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट के संदर्भ में भारत को अपने यहाँ वृद्धि और व्यावसायिक संभावनाओं के टिकाऊ होने का लाभ मिलेगा। विकास दर की अच्छी संभावनाएँ होने से आगामी समय में भारतीय बाजार सकारात्मक रहेगा।