अरविंद पृथी, सीईओ, एंडरसन कैपिटल एडवाइजर
मुद्रास्फीति से तय होगा कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों पर क्या
अरविंद पृथी, सीईओ, एंडरसन कैपिटल एडवाइजर
मुद्रास्फीति से तय होगा कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों पर क्या निर्णय लेता है। मॉनसून औसत से कम रहा तो खुदरा कीमतें बढ़ेंगी जिससे ब्याज दरों में कटौती की आरबीआई की क्षमता प्रभावित होगी। कच्चे तेल की कीमतें बढऩे से भी परेशानी होगी, पर कीमतें 60 डॉलर के नीचे रहीं तो अर्थव्यवस्था इसे सहन कर सकेगी। मॉनसून सामान्य रहने पर ग्रामीण माँग बढ़ेगी, जो निजी निवेश को प्रोत्साहित करेगी। भारतीय बाजार निकट भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा, इसलिए गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।