आर. के. गुप्ता, निदेशक, टॉरस म्यूचुअल फंड
निकट भविष्य में घरेलू और वैश्विक कारकों के कारण भारतीय पूँजी
आर. के. गुप्ता, निदेशक, टॉरस म्यूचुअल फंड
निकट भविष्य में घरेलू और वैश्विक कारकों के कारण भारतीय पूँजी बाजार काफी अस्थिर रह सकता है। अनुशासित निवेशक इस उतार-चढ़ाव का उपयोग अच्छा लाभ हासिल करने के लिए कर सकते हैं। ब्रेक्सिट पर शुरुआती प्रतिक्रिया के बाद अब स्थिरता आती दिख रही है। उभरते बाजारों में भारत ऋण और इक्विटी दोनों में कहीं बेहतर लाभ दे रहा है। 80 स्मार्ट शहरों की घोषणा से स्टील, सीमेंट और अन्य संबंधित कमोडिटी की माँग बढ़ेगी। मॉनसून सत्र में जीएसटी पारित होना और वित्तीय क्षेत्र में सुधार करना सकारात्मक कदम होंगे।