संदीप सभरवाल, आस्क संदीप सभरवाल डॉट कॉम
कोई वैश्विक संकट आना भारतीय शेयर बाजार के लिए चिंता का सबसे
संदीप सभरवाल, आस्क संदीप सभरवाल डॉट कॉम
कोई वैश्विक संकट आना भारतीय शेयर बाजार के लिए चिंता का सबसे बड़ा सबब होगा। भारतीय बाजार के लिए जो सबसे सकारात्मक बातें होने जा रही हैं, उनमें जीएसटी, सुधार प्रक्रिया और अच्छे मॉनसून की उम्मीद को गिना जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का भारतीय शेयर बाजार पर कुछ खास असर पडऩे वाला है। मैं भारतीय बाजार को अत्यंत मजबूत स्थिति में देखता हूँ। मेरा अनुमान है कि सेंसेक्स छह महीने में 31,000 पर और साल भर में 33,000 पर होगा।